२० मई को ह्दय रोग विशेषज्ञ एवं अन्य विशेषज्ञ सिटी हॉस्पिटल में देगें सेवायें

487 By 7newsindia.in Fri, May 18th 2018 / 20:40:55 मध्य प्रदेश     

सीधी । डॉ. वीरभान सिंह एम डी मेडीसिन एवं ह्दय रोग विशेषज्ञ २० मई २०१८ को सिटी हॉस्पिटल में देगें सेवायें, जिसमें खासकर के ब्लड प्रेशर, मधुमेह फेफडे, गैस एवं पेट संबधित बीमारी, गठिया बात की बीमारी, लकवेपन, लम्बे समस से आरहे मिर्गी के दौरे, मस्तिष्क संबधित बीमारी, पुराना से पुराना आने वाला बुखार  के लक्षण वाले मरीजों को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि शिविर में आने वाले समस्त मरीजों के लिये सिटी हॉस्पिटल द्वारा विशेष प्राथमिकता के साथ सभी प्रकार के खून जॉच में लगभग २० प्रतिशत की छूट का भी प्रावधान है। 

अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि जिले के मरीजों के बढते विश्वास को कायम रखते हुए डॉ अभिलाष सिंह एम एस जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन भी पुन: अपनी सेवाये रविवार २० मई को सुबह ११ बजे से शाम ६ बजे तक अपनी सेवायें प्रदान करेगें जिसमें पहले हुए रजिस्ट्रेशन के मरीजों को प्राथमिकता दी जायेगी। प्रबंधन ने बताया कि डा० अभिलाष सिंह अपेडिंक्स, बबासीर, हाइड्रोसील, हार्निया, पित्त की थैली किडनी की पथरी, एवं साथ मेें ही बच्चे दानी के आपरेशन में विशेष दक्षता हासिल की है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर