सपा सुप्रीमो ने किसानों एवं गरीबों से किए कई वायदे

समाजवादी पार्टी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में दिखाएगी दम, पहुंचे अखिलेश यादव
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के भतीजे केके सिंह भंवर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
संजीव मिश्रा, विशेष संवाददाता
सीधी। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी सक्रिय हो गई है। पार्टी की रणनीति इस बार ज्यादा से ज्यादा विधायक बनाने की है।चुनावी बिसात बिछाने ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सीधी के सेमरिया पहुंचे और सभा कर हुंकार भरी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे
किसानों के बीच जब तक खुशहाली नही आयेगी देश खुशहाल नही हो सकता। ऐसे में किसानों को कई रियायतें देने की आवश्यकता है। जिसे भाजपा सरकार लगातार नजरअंदाज कर रही है। साथ ही आदिवासी,दलित एवं गरीबों के स्तर को भी ऊँचा उठाकर उन्हे देश के मुख्यधारा से जोडऩा काफी अहम है। यह तभी संभव है जब तीसरा विकल्प जनता के समक्ष मौजूद है। खासतौर से मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में जनता को मजबूत करने की जरूरत है।
उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में भोपाल से समाजवादी पार्टी के
कार्यक्रम का शुभारंभ करने का सुझाव बहुत लोगों ने दिया था जिससे समाजवादी पार्टी का संदेश पूरे प्रदेश में जाय। लेकिन केके सिंह ने आदिवासी बाहुल्य सीधी जिले के छोटे से गांव सेमरिया में बुलाकर जो विशाल जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया है। इसकी आवाज भी ऊपर निश्चित जायेगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाजवादी लोग तमाम लोगों को सावधान करने आये है कि जिन्होने झूंठे वायदे कर सत्ता हथिआये थे। उन्हे अब सबक सिखाने की जरूरत है। श्री यादव ने कहा कि वर्तमान में जो हालात देश के है उसमें किसानों की हालत काफी दयनीय है। हमारे प्रधानमंत्री सबसे ज्यादा विदेश घूमने जाते है बताओ ऐसा कौन सा देश है जहां किसान सबसे ज्यादा आत्महत्या कर रहे है। लेकिन भारत में किसानों की स्थिती काफी दयनीय होने के कारण उन्हे ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है। इसी तरह नोटबंदी और जीएसटी के चलते व्यवसाईयों में काफी दहशत है। मजबूरी में देश के 23 हजार बड़े उद्योगपति देश छोड़कर विदेशों में जा चुके है।
यदि यह बड़े उद्योगपति भारत में अपना कारोबार करते तो लाखों लोगों को रोजगार मिलता। श्री यादव ने वादा किया कि यदि मध्यप्रदेश में सपा की सरकार बनती है तो हम किसानों का कर्ज माफ कर देगें। वहीं उत्तर प्रदेश की तर्ज पर प्रदेश की गरीब माताओं व बहनों को प्रतिमाह दो हजार रूपये की पेंशन दी जायेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के भतीजे केके सिंह भंवर पार्टी की सदस्यता दिलाई। पार्टी के नेताओं के साथ ही दूसरे दलों के कुछ नेताओं से भी संपर्क करेंगे जिन्होंने सदस्यता लेने का अनुरोध किया है।
बताया गया कि अखिलेश तीन दिन प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इससे पहले सपा के प्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह यादव गुरुवार को रीवा पहुंचे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद प्रेस से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार पूरी ताकत के साथ मध्यप्रदेश में पार्टी चुनाव लड़ेगी। कई विधानसभा क्षेत्रों में अभी से स्थिति बेहतर है। उनका कहना है कि आगामी विधानसभा में अधिक से अधिक संख्या में पार्टी के विधायक चुने जाएं, इस पर राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी तैयारी कर रखी है। लोगों की भावनाओं से खेल रही सरकार इस दौरान यूपी के पूर्व मंत्री रामवृक्ष यादव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार लोगों की भावनाओं के साथ खेल रही है। किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। सरकार केवल झूठे आश्वासन दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सत्ता के करीब रहना चाहती है, संवेदनाएं अब पार्टी में नहीं रही। बनारस में हुए हादसे में लोगों की मौत पर संवेदना जाहिर करने के बजाय कर्नाटक में सरकार बनाने का जश्न मनाया जा रहा है। रीवा में करीब दो घंटे से अधिक समय तक पार्टी नेताओं ने कार्यक्रमों को लेकर तैयारी बैठक की। इसके बाद सीधी के लिए दोपहर बाद रवाना हो गए। सेमरिया में आयोजित विशाल जन जागरूकता स मेलन को प्रदेशाध्यक्ष गौरी यादव,राजगोपाल,राजेन्द्र ङ्क्षसह, मुलायम यूथ विग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव दुबे ने भी संबोधित किया था। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश के भी बड़े समाजवादी नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे तक चला।
प्रजातंत्र समाप्त होने की कगार पर:भंवरकार्यक्रम के आयोजक एवं पूर्व विधायक केके ङ्क्षसह भंवर ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सरल एवं सहज स्वभाव के चलते वह काफी आकर्षित हुए। उत्तर प्रदेश में मु यमंत्री रहते हुए उन्होने विकास के कई ऐतिहाशिक कार्य किए है। जिसे जनता आज भी याद कर रही है। इसी की वजह से उन्होने आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता उनके हांथो से ग्रहण किया है। जब तक आदिवासी,दलित एवं गरीब विकशित नही होगें देश का विकाश नही हो सकता। आज जरूरत है कि प्रदेश में तीसरा फं्रट तैयार हो अखिलेश के आने के साथ ही तीसरे मोर्चे की नीव रख दी गई है। चुनाव आते-आते परिणाम भी दिखने लगेगा। श्री सिंह ने कहा कि काफी दबाये जाने के बाद भी प्रजातंत्र अभी प्रदेश में समाप्त नही हुआ है लेकिन समाप्त होने की कगार पर है। इसी वजह से इस जन जागरूकता स मेलन का आयोजन किया गया। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के कई विकल्प मतदाताओं के समक्ष रखते है लेकिन सही विकल्प को समझकर मत देने की जरूरत है।बैठक व्यवस्था रही अस्त-व्यस्तजन जागरूकता स मेलन के आयोजन के लिए सेमरिया के कार्यक्रम स्थल में विशाल पंडाल लगाकर कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी। किंतु आयोजकों की आशा के अनुरूप भीड़ के न पहुंचने के कारण ज्यादातर कुर्सियां खाली रही। कार्यक्रम में पहुंचे लोग आगे की कुर्सी पर ही जमे रहे जबकि पीछे लगाई गई सैकड़ों कुर्सियां खाली पड़ी रही।पानी के लिए तरसते रहे लोगसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पहुंचने की खबर पाकर लोगों की भीड़ यहां निर्धारित समय से पूर्व ही पहुंचना शुरू हो गई थी। लेकिन कार्यक्रम स्थल में पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण सूखे कंठो की प्यास बुझाने के लिए लोगों को भटकने की मजबूरी कार्यक्रम के अंत तक बनी रही। यह अवश्य है कि मंचासीन लोगों के लिए विश£री वाटल की व्यवस्था बनाई गई।कार्यक्रम के बीच में ही जाने लगे लोगस मेलन के दौरान पहुंची भीड़ कार्यक्रम स्थल में अव्यवस्था को देखकर निकलना शुरू हो गई थी। बचे लोग ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का उद्बोधन शुरू होने के कुछ समय बाद ही निकलना शुरू कर दिए। जिसके चलते अंत तक काफी कम लोग नजर आये।बढौरा में हाथापाई की नौमत -सेमरिया गढी से रीवा के लिये अखिलेश यादव का काफिला रवाना हुआ ही था कि समीपी ग्राम बढौरा में कफीला को रूकना पड गया वहीं कुछ लोगों द्वारा सुरक्षा घेरे को तोडकर अखिलेश से मिलने की कोशिस की गई तो प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो हाथा पाई की नौमत बनते नजर आयी वहीं जिला पुलिस की मौजूदगी स्थिति को सुधारने में तत्तपर दिखी।
Similar Post You May Like
-
तीन दिन से सीधी में बाघ का दहशत - आधा दर्जन से ज्यादा कर चुका है हमला
वन कर्मी गांवों में पहुंचकर लोगों को बाघ की आवाजाही के प्रति सचेत कर रहे हैं सीधी संजय टाइगर रिजर्व दुबारी का क्षेत्र दूर-दूर तक फैला हुआ है। दुबरी अभयारण्य और संजय राष्ट्रीय उद्यान सीधी और शहडोल जिलों की सीमा से लगे बफर जोन में हैं। जो पूर्व में गोपद नदी और पश्चिम में बनास नदी से घिरा हुआ है। उक्त क्षेत्र में बाघों के अलावा कई अन्य जंगली जानवर भी पाए जाते हैं। जिसके कारण समय-स
-
नगर परिषद का बाबू रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्यवाही
सीधी। शुक्रवार की दोपहर रिश्वत लेते हुए लेखापाल रंगेहॉथों हुआ गिरफ्तार, नगर पालिका परिषद में निर्मित हुआ अफरा तफरी का महौल। बताया गया कि 25.10.2024 को आवेदक अभिमन्यु सिंह निवासी ग्राम चंदैनिया तहसील चुरहट जिला सीधी की शिकायत पर आरोपी विष्णु राम शर्मा बड़े बाबू प्रभारी लेखापाल नगर परिषद चुरहट जिला सीधी को रिश्वत राशि 6500 रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि आरोपी का का
-
मृतक सोनू बंसल के परिजनों को उपलब्ध कराई गई आर्थिक सहायता
------ जिला प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही ------- थाना कोतवाली के अपराध क्र. 826/2020 दिनांक 9.11.2020 में अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्य श्री सोनू बंशल मृतक के हत्या के प्रकरण में धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं एससीएसटी एक्ट अन्तर्गत जिला कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जिला स्तरीय राहत समिति जिसमें जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला सीधी के द्वारा आदिम जाति कल्याण विभा
-
कोतवाली प्रभारी राजेश पाण्डे ने अमन वर्मा आत्महत्या की गुत्थी सुलझाई आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में कोतवाली सीधी प्रभारी उनि0 राजेश पाण्डेय तथा टीम द्वारा, आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी पारस कुमार वर्मा पिता दिनेश वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी करोदिया सीधी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।दिनांक 1 जून 2020 को फरियादी रामकृष्ण उर्फ आकाश वर्मा पिता राजकुमार वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी उत्तरी करौंदिया थाना कोतवाली ने थाना आकर रि
-
नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में सीधी ने लहराया परचम सीसीटीएनएस कार्यवाही में जमोड़ी थाना एक नम्बर मध्यप्रदेश में कोतवाली तीन नम्बर पर
सीधी। सीधी जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत आते ही अपराध पर अंकुश लगाते हुए अपराधियों की धरपकड़ एवं सीसीटीएनएस कार्यवाही पर सभी थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित करते रहे जिसका नतीजा यह रहा कि सीधी जिला मध्यप्रदेश में कार्यवाही में अपना परचम लहराया आपको बता दें कि सीधी जिले का जमोड़ी थाना मध्यप्रदेश में सीसीटीएन एस कार्यवाही में नंबर एक पर वही थाना कोतवाली तीन नंबर प
-
कलेक्टर श्री चौधरी ने किया ध्वजारोहण ------ जिला वासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
सीधी कलेक्टर श्री रवींद्र कुमार चौधरी ने 15 अगस्त "स्वतंत्रता दिवस" के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड भोपाल पर आयोजित राजकीय समारोह से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स
-
8 वर्षों से लगातार फरार चल रहा स्थाई वारंटी चढ़ा कोतवाली पुलिस सीधी के हत्थे
हत्या के साथ साथ कई अन्य संगीन धाराओं के तहत था आरोपी अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अंजुलता पटले तथा एसडीओपी आर एस पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय के_ नेतृत्व में , 08 वर्षों से लगातार फरार चल रहे आरोपी लक्ष्मण केवट पिता कौशल केवट उम्र 26 वर्ष निवासी खैरा कोतवाली ,को गिरफ्तार कर न्य
-
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत की टीम ने मारी बाजी गायब हुए लोहे से लदे ट्रक को जमोड़ी पुलिस ने किया बरामद
पुलिस अधीक्षक सीधी, अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक सीधी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जमोड़ी अभिषेक सिंह परिहार एवं जमोड़ी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02/08/20 की रात्रि को गायब हुए ट्रक एम.पी.65जी.ए.1228 जिसमे लोहे की सरिया और जी.आई. तार लोड था दिनांक 07/08/20 को अनपरा (जिला सोनभद्र, उ.प्र.) से माल और मुलजिम सहित बरामद किया I दिनांक 30/07/20 को उक्त ट्रक का चालक प्रवेश या
-
कोरोना को लेकर शहर में विभिन्न पॉइंट चिन्हित कर जारी है चालानी कार्यवाही और समझाइस का दौर, एसडीओपी मुख्यालय रमाशंकर पांडेय करते रहे लगातार निगरानी
कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने 2 गज दूरी बनाने और सेनीटाइजर का उपयोग करने संबंधी हिदायतें देने के लिए पुलिस और राजस्व के अमले का संयुक्त अभियान जारी है। इसी बीच मास्क ना लगाने वाले और यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध शहर के विभिन्न प्वाइंटों को चिन्हित कर चालानी कार्यवाही की गई और समझाइस देकर कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग करने की अपील की गई
-
जमोड़ी पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहन क्रमांक M P 53 H A 2129 किया गया जप्त
सीधी -जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन क्रमांक एमपी 35H A 2129 ओवरलोड 36 टन माल लेकर जा रहा था जहां चेकिंग के दौरान जमोड़ी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही जमोड़ी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि 25 टन पासिंग वाहन में 36 टन ओवरलोड लेकर जा रहा था जिसे चेकिंग के दौरान जप्त किया गया