सर्वोदय विद्या मंदिर के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शनएछात्रांएं रहीं अव्वल

544 By 7newsindia.in Fri, May 18th 2018 / 20:42:24 मध्य प्रदेश     

सीधी । बीते दिनों माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा घोषित हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में स्थानीय विद्यालय सर्वोदय विद्या मंदिर के छात्र.छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जहाँ छात्राओं ने अव्वल अंक लाने में बाजी मारी। वही छात्रों ने भी मेहनत कर बेहतर प्रदर्शन किए । हाईस्कूल परीक्षा में सम्मिलित छात्र छात्राओं में से अंग्रेजी माध्यम की छात्रा नीलिमा मिश्रा प्रथम  व योगिता शर्मा द्वितीय तथा  जयदीप द्विवेदी तृतीय स्थान हासिल किए हैं। साथ ही नीलम पटेलए प्रतीक्षा सिंहए रागिनी पाण्डेयएआन्या सिंहएआदित्य सिंह सहित 10 से अधिक  छात्रों ने 80प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किए।ज्ञात हो कि यह विद्यालय हमेशा से हाई स्कूल सहित विभिन्न परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करता रहा है। छात्रों द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल हाई स्कूल परीक्षा परिणाम ;अंग्रेजी माध्यमद्ध में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय के व्यवस्थापक एमण् केण् शुक्ल ने हर्ष व्यक्त करते हुए  कहा कि छात्रों ने वर्ष भर मेहनत की जिसके परिणामस्वरूप उन्हें अंग्रेजी माध्यम में जिले भर में शीर्ष सफलता प्राप्त हुई है साथ ही उम्मीद जताई कि आगे इससे भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा। संचालक.एसण्केण् शुक्लाए प्राचार्य.एण्केण् द्विवेदीए शैक्षणिक समन्वयक.पीण्केण् शुक्लाए प्रधानाध्यापक.पीण्एन गुप्ता एवं वरिष्ठ शिक्षक जितेन्द्र गुप्ताए सौरभ शुक्लाए हसन अहमदए आरण्केण् सेनए अम्ब्रीश तिवारी शिक्षिका आर जे साहू ए अर्पणा मिश्राए नीलम विश्वकर्मा अलका शुक्ल सहित समस्त शिक्षको अभिभावकोए एवं शुभचिन्तकों ने बधाई देते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर