गेहूं खरीदी केन्द्रों में अव्यवास्थाओ का बोलबाला

345 By 7newsindia.in Tue, May 22nd 2018 / 21:08:13 मध्य प्रदेश     

सीधी (मझौली) l शासन द्वारा चाहे जितनी किसानों के हित के लिए गम्भीरता बरती जा रही हो लेकिन प़शासनिक दादा गिरी के कारण किसान हर जगह ठगा सा महसूस कर रहा है। ज्ञात हो कि ऐसा ही मामला सहकारी समिति ताला में देखने को मिल रहा है गेहूं खरीदी केंद्र में समिति प़बन्धक द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है वहीं इनकी मनमानी के चलते किसानों को चिलचिलाती धूप में किसानों को परेशान होने के लिए मजबूर हो रहे हैं

 
खरीदी केंद्र में दलाल सक्रिय-
खरीदी केंद्र में किसानों को बारदाना एवं तुलाई के लिए समिति प़बन्धक द्वारा लगाए गए दलालों से मिलना पड़ता है एवं उन्हें खुस करना पड़ता है न खुस कर पाने की वजह से इन्तजार की सजा भुगतनी पड़ती है 
गेहूं खरीदी केंद्र में किसानों के लिए न तो पानी की और न ही धूप से बचने के लिए छाया की व्यवास्था की गई है।
 
खुले आसमान के नीचे रखा गया है गेहूं-
खरीदी केंद्र में खरीदा गया गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है गेहूं को बरसात से बचाने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है जिससे यह साबित होता है कि समिति प़बन्धक द्वारा कितनी जबाब दारी से काम किया जा रहा है ग़ा्म वासियों द्वारा व्यावस्था सुधारने एवं समिति प़बन्धक द्वारा की जा रही मनमानी पर अंकुश लगाया जाना निमयमानुसार आवश्यक है।
इनका कथन -
किसानों के लिए छाया की व्यवास्था ओसारी है पानी पीने के लिए हैंड पंप रही बात खुलें में गेहूं रखने की तो इसकी जबाब दारी अधिकारीयों की है
।। ज्ञानेन्द सिंह समिति प्ऱबन्धक ताला।।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर