जिला सीधी में धारा 144 लागू

318 By 7newsindia.in Fri, Jun 1st 2018 / 20:13:51 मध्य प्रदेश     
जिला दंडाधिकारी सीधी दिलीप कुमार द्वारा दिनांक 1 जून से 10  जून 2018 तक पूरे प्रदेश में किसानों द्वारा आंदोलन किए जाने की आशंका के दृष्टिगत कतिपय व्यक्तियों एसमूहों एवं संगठनों के द्वारा आम सभाओं तथा रैली निकालने के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाने की आशंका को देखते हुए जिला सीधी के सम्पूर्ण सीमा में धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी की गई है ताकि पुलिस प्रशासन को शांति एवं क़ानून व्यवस्था बनाए रखने में सीधी की जनता का सहयोग मिल सके ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर