सोनोग्राफी के बाद गर्भपात को सत्यापित करने कलेक्टर ने दिए निर्देष

294 By 7newsindia.in Mon, Jun 4th 2018 / 20:18:49 मध्य प्रदेश     

पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
सीधी । कलेक्टर दिलीप कुमार ने पिछले कुछ महीनों में सोनोग्राफी के बाद हुए गर्भपातों की सूची महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए निर्देष दिए हैं कि 3 दिवस के अन्दर सूची को सत्यापित करते हुए जानकारी उपलब्ध करायें।

बैठक में डा. दीपारानी इसरानीए समाजसेवी चन्द्र मोहन गुप्ता सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहें।
बैठक में श्री कुमार ने निर्देष दिए कि सभी सोनोग्राफी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण किया जाए तथा लिंग परीक्षण का गलत कार्य करने वाले के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायें। इसके साथ-साथ पी.सी. एण्ड पी.एन.डी.टी. एक्ट के प्रावधानों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। जिला चिकित्सालय सीधी में स्थापित नवीन सेानोग्राफी मषीन के पंजीयन के लिए अनुमोदन किया गया।       

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर