४८ घंटे के अंदर सिटी कोतवाली ने चोरी की घटना का किया पर्दाफास

254 By 7newsindia.in Mon, Jun 4th 2018 / 20:19:27 मध्य प्रदेश     

सीधी । सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के अन्दर हुई चोरी की बडी घटना को गंभीरता से लेते हुए महज ४८ घंटे के अंदर चोरों को धर दबोचा, जिसका श्रेय नगर निरीक्षक राम बाबू चौधरी एवं उनकी टीम को जाता है।  सिटी कोतवाली द्वारा बताया गया कि वर्तन व्यापारी राजकुमार गुप्ता की दुकान में चोरी हुई थी आरोपियों के विरुद्ध धारा ४५७, ३८०0  ता० हि० के तहत मुकदमा कायम कर विवेचना मे लिया गया है। विवेचना के दौरान ४८ घंटे में उक्त चोरी की घटना का  पर्दाफाश किया गया । आरोपियों राहुल सोनी और रवि साकेत को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों से १ नग सोने का कंगन पचास हजार के आस पॉस ऑकी जा रही है साथ में नगर पॉच सौ रू बरामत किये गये हैं। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के द्वारा जेल भेजा गया तथा उसके दो अन्य साथी सुनील और राजेन्द्र अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। 

पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन  में  ऊक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली सहायतार्थ उप निरीक्षक आकाश सिंह राजपूत, अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक तिलकराज सिंह, आणर्् आजाद खान, करण तिवारी का सराहनीय योगदान रहा ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर