यातायात नियमों के अनदेखी करने वालो से वसूले गए ११ हज़ार रु

250 By 7newsindia.in Mon, Jun 4th 2018 / 20:19:07 मध्य प्रदेश     

सीधी । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्व मुहीम छेडी गई है, इसी तारतम्य में मड़रिया बाईपास के पास वाहनों के दस्तावेजों की जॉच कि गई। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों दो पहिया १४ वाहनो ंसें पैंतिस सौ रू वसूले गये तथा बारह नग चार पहिया वाहनों से पचहत्तर सौ रू वसूले गये। चार पहिया वाहनों में दस्तावेजों के साथ साथ  चालक द्वारा सीट वेल्ट का प्रयोग न करना, छमता से अधिक सवारियों को लेकर चलना तथा अन्य आवश्यक नियमों की अवहेलना करने वालों को समझाईस दी गयी साथ ही कोतवाली पुलिस ने जनमानस से अपेक्षा की है कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा बनाये गये नियमों के पालन में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी ये सारे नियम उपयोगी है साथ में यात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रख कर बनाये गये है। कार्यवाही में थाना  प्रभारी रामबाबू चौधरी, एस आई आकाश राजपूत, सिद्धार्थ राय, पीसआई अभिषेक पांडेय, केदार परोहा, गरिमा त्रिपाठी, प्रियंका सिंह, कुशवाहा, आरक्षक तिलक राज, रामकरण पासवान, रामनिधि पांडेय का सराहनीय योगदान रहा ।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर