डॉ० एस०बी० खरे बने सीधी के नये सिविल सर्जन

645 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     

सीधी, अपर संचालक प्रशासन संचालनायलय स्वास्थय सेवायें मध्य प्रदेश के अपर संचालक विवेक श्रोत्रि  द्वारा  ८ जून को आदेश क्र० ९१७ में प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से स्थानांतरण एवं प्रभार परिर्वतन तत्काल प्रभाव से किया गया है। जिसमें सीधी जिला चिकित्सालय में पदस्थ डा० एस०बी०खरे मेडिकल स्पेस्लिस्ट  को नवीन पदस्थापना एवं प्रभार प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय सीधी किया गया है।

 
मरीजों हो सकते हैं परेशान -
भले ही यह आदेश डा० खरे के लिये सुखद हो लेकिन जिले भर के मरीजों के लिये यह आदेश बुरा हो सकता है दरासल कई वर्षो से डा० खरे अपने अनुठे उपचार को लेकर सुर्खियों में रहे है, यह भी कहा जा सकता है कि मेडिकल के क्षेत्र में वन मैन शो माने जाते रहें हैं, बता दे कि अस्पताल अधीक्षक का जिम्मा ही बहुत भारी हैं जिसमें कागजी कार्यवाही के साथ साथ मीटिंग में ही पूरा वक्त गुजर जाता है। देखने को मिला है कि अस्पताल हो या घर डा० खरे कभी खाली देखनें को नहीं मिले हैं। जिले के मरीजों की मानें तो डॉ खरे स्वाभाव से इतने सरल व सहज हैं कि कोई भी मरीज आधी रात को भी घर पर आकर वेहतर स्वास्थय लाभ लेता है साथ ही गंभीर स्थिति होने पर घर पर ही भर्ती भी हो जाता है। ये अलग बात है कि  मरीज को इसके बदले में सेवा शुल्क देना पड जाता है किन्तु मरीज को बेहतर स्वास्थय सुविधा मुहैया हो जाती है। 
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर