यातायात पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वालों पर कशा शिकंजा

252 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     

 बीस वाहनों पर नोटिस, सौ वाहनों पर लिखवाया गया नंबर 

सीधी । यातायात पुलिस ने शुक्रवार को यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये बडे शहरों की तर्ज पर अनोखी कार्यवाही की है, इस कार्यवाही में छोटे बडे वाहनों को मिला कर करीब सवा सौ वाहनों पर यह कार्यवाही की गई है खास बात तो यह रही कि अब कि चालानी कार्यवाही में पुलिस पेन्ट व ब्रस लेकर विना नंबर की गाडियों में सौ वाहनों पर नंबर लिखने का काम किया है। पुलिस का मानना है कि इस छोटी छोटी लपारवाही के कारण आये दिन आम जन को पुलिसिया कार्यवाही में फॅसते रहें हैं, इस कार्यवाही के बाद आम जन को नंबर जैसे समस्याओं के कारण चालानी कार्यवाही से बच सकेगेंं।  इस संबध में जे०बी०सिंह  ने बताया कि शुक्रवार को चालानी कार्यवाही की गई जिसमें जिन वाहन मालिकों द्वारा नियमों की अनदेखी कर यातायात को वाधित करने का प्रयास किया गया उन वाहनों को चिहिंत कर नोटिस थमाया गया।

 
बाजार में हरियाली -
जे०बी०सिंह यातायात प्रभारी ने बताया कि श्रेष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले में अनुठी पहल प्रारम्भ की  जिसके तहत बाजार के मुख्य केन्द्रों में हरे भरे पेड़ पौधे लगाये गये हैं जिससे शहर को स्वच्छ भारत   अभियान के तहत जोड जा सके। आम जन में यातायात की इस अनुठी पहल दिल से सराहा जा रहा है, साथ ही चर्चा का विषय बना हुआ है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर