विजली विभाग का प्री मेन्टीनेन्स हुआ वेअसर

369 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     

प्रतिदिन सैकड़ो शिकायत निवारण में विभाग के छूट रहे पशीनें
सीधी। जिले में मानसून आने के पूर्व ही विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई सी प्रतीत हो रही है, खासतौर से पानी के साथ आयी हुई ऑधी विद्युत व्यवस्था को हिला के रख दी है। पुरूषोत्तम प्रधान ए०ई० सीधी की मानें तो प्रतिदिन सैकड़ो विद्युत सेवा वाधित होने की शिकायतें आ रही हैं किन्तु प्राथमिकता के साथ समस्त कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकार सेवा सुचारू रूप से देने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें जमीनी कर्मचारियों द्वारा निश्चित अवधि के अलावा भी ग्राहकों की मदत की जा रही है। ऑधी पानी के चलते लगातार हो रहे नुकसान के बाद भी विद्युत सेवा तत्काल रूप से प्रारम्भ किया जा रहा है। 

 
आमजन की मानें तो हल्की सी बारिस होने पर आजाद नगर, सम्राठ चौक, मुठिगॅवा सहित अन्य कई स्थलों में विजली विभाग के पोल ही उखड जा रहे हैं जिससे कई घंटो के लिये विद्युत सेवा वाधित हो रही है। जानकारों की मानें तो हाल ही में वेहतर रूप से विद्युत प्रदान करने की मंशा से लगाये गये उच्च स्तर के विजली के ख6भे मार्गदर्शिका में बतायें गये नियमों के विपरीत लगायें गये हैं। लोगों की मानें तो शहर के अन्तर्गत लगाये गये ख6भों में सुरक्षा व सावधानी के नियमों को दरकिनार करते हुए ठेकेदारों द्वारा मनमानी ढंग से कार्य किया गया है। हद तो तब हो गई जब विभागीय जिम्मेदार अधिकारी के सामने ही ठेकेदार द्वारा सड़कों से गिट्टी पत्थर संग्रहण कर विद्युत ख6भे खडे किये गये है साथ ही ख6भे को मजबूती प्रदान करने हेतु एक निश्चित अनुपात में मशाले का उपयोग किया जाता है किन्तु वहॉ भी मनमाने ढंग से कार्य किया गया है जिसके चलते हल्की सी वारिस आने पर भी ख6भे गिर रहे है जो कि अपने आप में विचारणीय सवाल बन रहा है। जून माह के प्रथम सप्ताह में विद्युत प्रदाय सेवा पूरी तरह सुचारू रूप में नहीं हो पा रही है तो आने वाले माह में काफी भयावह स्थिति निर्मित हो सकती है।
 
अघोषित कटों से पेरशान आमजन-
आमजन विद्युत विभाग की लचर प्रणाली से परेशान नजर आ रहे हैं। हर रोज बिजली की अघोषित कटों से उपकरणों का कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़ रहा है। बार.बार बिजली के आने जाने से बिजली के उपरकण भी खराब हो जाते हैं। दुकानदारों ने बिजली विभाग के प्रति गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि अघोषित कटों के चलते उनका ऑनलाइन सारा कार्य ठप्प पड़ जाता है। बिजली विभाग उपभोक्ताओं को बिजली के बिल प्रति माह थमा देता है परंतु बिजली विभाग उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली की सप्लाई देने में असमर्थ है। स्वास्थय लाभ लेने आये मरीजों को भी अपना चैकअप करवाने  हेतु भी समस्याओं से दो चार होना पड़ता है क्योंकि बिजली न होने से हेल्थ टैस्ट भी कर पाना असंभव है। जिले के आमजन ने  बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि बिजली की आंखमिचौली की समस्या का शीघ्र समाधान करें ताकि लोगों को परेशानी न उठानी पड़े। 
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर