सिम कार्ड में 5 लाख बीमा की मिलेगी सुविधाएं - प्रमोद कुमार

559 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     

पतंजलि की लांच हुई मोबाइल सिम, जियो से सत्ता सुविधा देने का दावा
सीधी। योग गुरू बाबा रामदेव का पतंजलि बीएसएनएल सिम कार्ड सोमवार आशुतोष गुप्त एवं अधिवक्ता प्रमोद कुमार मिश्र पंतजलि योग समिति सीधी एवं बीएसएनएल के अधिकारीयों के उपस्थिति में सीधी शहर में लांच की गई है। अधिवक्ता प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि इस सिम कार्ड के माध्यम से मात्र 144 रुपए के मासिक शुल्क पर प्रतिमाह 2 जीबी डाटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस प्रतिदिन फ्री रोमिंग सुविधा के साथ अनलिमिटेड काल्स ग्राहकों को प्राप्त होगा। इस सिम की खासियत यह होगी कि स्वदेशी समृद्धि कार्ड लेने के बाद 100 रुपए की सदस्यता शुल्क देना होगा। कार्ड के माध्यम से 6 हजार रुपए के ऊपर खरीदारी करने के बाद 5 लाख का एक्सीडेंटल बीमा दिया जाएगा।

 
 
क्या है पतंजलि सिम कार्ड.
                       बता दें किए योगगुरू बाबा रामदेव योग साधना सिखाने के बाद स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ के लिए दैनिक जीवन में उपयोगी किराना सामान के अलावा हजारों उत्पाद बना रहे है। कुछ दिन पहले बाबा रामदेव ने हरिद्वार स्थित योग ग्राम से बीएसएनएल कंपनी से करार करने के बाद सिम बेंचने का निर्णय लिया था। जो सिम भारत के कई शहरों में सोमवार को लांच हुआ है। ये सिम कार्ड पतंलजि शॉपए पतंजलि स्टोर एवं बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्र सहित अन्य केंद्रो से प्राप्त किया जा सकता है।
5 लाख का एक्सीडेंटल बीमा मास्टर कार्ड.
                        बाबा रामदेव अब अपने उत्पादों के साथ.साथ सिम कार्ड बेंचने के लिए मास्टर कार्ड खेला है।  बताया कि स्वदेशी समृद्धि कार्ड के माध्यम से सिम सहित अन्य उत्पाद आप खरीद सकते है। इस कार्ड में कैस बैक दिया जाएगा। कैस बैक का पैसा समृद्धि कार्ड में ही जुड़ जाएगा। कार्ड से लगातार खरीदारी से 6 हजार तक के सामान खरीदने के बाद 5 लाख का एक्सीडेंटल बीमा सभी कार्ड धारियों को मिलेगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर