परिवहन कर्मी के ऊपर जानलेवा हमला, लहूलुहान गप्पू शुक्ला पहुंचे थाने मामला दर्ज

327 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     

सीधी l जिला मुख्यालय स्थित परिवहन विभाग में कार्यरत बाबू गप्पू शुक्ला के ऊपर संतोष गुप्ता नामक एक एजेंट ने हमला कर लहूलुहान कर दिया इस घटना में श्री शुक्ला के सिर एवं हाथ में चोट आई हैं, घटना कि रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी संतोष गुप्ता सहित दो अन्य युवकों निवासी सीधी के विरुद्ध धारा 323ए 294ए 506ए 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है उक्त जानकारी गप्पू शुक्ल द्वारा प्रदान की गई है।

 

घटना को लेकर शहर में तरह तरह की आशंकाओं एवं अटकलों का बाजार गर्म हो गया है जानकार सूत्रों की माने तो आरोपी बनाए गए युवक भी परिवहन विभाग में एजेंट का काम किया करते थे, वसूली में होने वाली आमद एवं रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था । इसी बीच बुधवार रात करीब 9रू30 बजे संतोष कार्यालय में पहुंचा तथा उसने हमला बोल दिया, लहूलुहान पड़े शुक्ला को लेकर सहकर्मी साथी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर