एसआईटी द्वारा आयोजित निशुल्क कैंपस सिलेक्शन में २९ प्रतिभागी रोजगार हेतु चयनित

367 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     

सीधी के छात्रों को मिला लाखों का पैकेज
सीधी lविगत वर्षों से एसआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन गुणवत्ता पूर्ण एवं समयानुकूल रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने का प्रयास कर रहा है, इसी तारतम में यस आई टी कॉलेज सीधी में दिनांक १६ जून २०१८ को पहली बार किसी कंपनी द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर युवाओं को कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया। इस कैंपस सिलेक्शन में १०८ छात्रों ने भाग लिया जिसमें रिज्यूम, शॉर्टलिस्टेड, ग्रुप डिस्कशन एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद ३२ छात्रों का चयन अंतिम रुप से किया गया। वित्तीय क्षेत्र में कार्यरत कंपनी मनी मेकर रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के एचआर मैनेजर निशांत दुबे ने उपरोक्त ३२ छात्रों को चयनित घोषित किया है। इन सभी छात्रों को अभी टेलीफोन साक्षात्कार से गुजरना होगा इसका रीजन प्लान कार्य एवं दायित्व के साथ कंपनी प्रोफाइल और कार्य हेतु पर चर्चा की जाएगी कुल प्रतिभागियों में २९ एसआईटी कॉलेज सीधी के छात्र हैं एवं तीन अन्य कालेज के छात्र शामिल हैं। 

 
चयनित छात्रों को सीटीसी तीन लाख का वार्षिक पैकेज प्रदान करेगी साथ ही तीन माह की ट्रेनिंग एवं परिवीक्षा अवधि के पश्चात वेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर इन छात्रों को स्थाई कर्मचारी की सूची में शामिल किया जाएगा । छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एसआईटी कॉलेज सीधी के प्रबंधक दीपक गुप्ता, डा० एल एन शर्मा प्राचार्य एवं के०पी० पटेल उप प्राचार्य, डा० राजकरण शुक्ल प्राचार्य बीएड कालेज, प्रो० संजय श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी, प्लेसमेंट संयोजक इंजीनियर विवेक पांडे ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर के निरंतर प्रयास एवं दो सप्ताह के विस्तृत प्रशिक्षण की देन है। जिसमें विद्यार्थियों को पर्सनल इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन एवं ग्रुप टास्क एवम कम्युनिकेशन स्किल एवं पावर ऑफ एक्सप्रेशन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया जिसमें प्रमुख विषय विशेषज्ञ डा० एच एल शर्मा प्राचार्य, इंजीनियर विवेक पांडे, डायरेक्टर एवं श्रीमती अनीता सिंह के साथ ही एसआईटी कॉलेज के समस्त अध्यापक एवं समस्त स्टाफ  का विशेष योगदान रहा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर