पतांजलि योग समिति ने विष्व योग दिवस कार्यक्रम में आने हेतु की अपील

392 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     

कार्यक्रम में आंषिक संषोधन, मुख्य कार्यक्रम छत्रसाल स्टेडियम में
सीधी । पतांजलि योग समिति सीधी के प्रमोद कुमार मिश्रा अध्यक्ष किसान योग संस्थान ने अपील की है कि  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में सभी जिलेवासी अधिक से अधिक संख्या में आकर विश्व योग दिवस कार्यक्रम हेतु छत्रसाल स्टेडियम में निर्धारित समय के पूर्व आकर अपनी बैठक व्यवस्था दुरूस्थ कर लें साथ ही वस्त्रों का चुनाव ऐसा करें कि आराम से योग की मुद्राओं का क्रियान्वयन किया जा सके। योग स्वस्थ शरीर की कुंजी है हमारा शरीर प्राकृतिक है इसे हम नियमित रूप योग के प्राकृतिक मार्ग पर चलकर स्वस्थ और प्रसन्न अवस्था में रख सकते हैं। लोक षिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देषानुसार 21 जून 2018 को आयोजित होने वाले विष्व योग दिवस कार्यक्रम में आंषिक संषोधन किया गया है आयोजित कार्यक्रम में जिले के सहभागियों की उपस्थिति प्रात: 6 बजे होगा। अतिथिगण का आगमन 6.10 बजे, राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का गायन 6.10 बजे से, मंच पर अतिथियों का स्वागत 6.13 से 6.18 तक, अतिथिगणों का उद्बोधन 6.18 से 6.40 तक, तत्तपष्चात प्रधानमंत्री का उद्बोधन, सामान्य योगाभ्यास, कामनयोग, प्रोटोकाल प्रात: 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक विष्व योगा दिवस कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्षन द्वारा किया जायेगा। वहीं कलेक्टर सीधी ने जिले के सभी प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं, हेल्थक्लब, वाकर्स क्लब, योग संस्थानों, भूतपूर्व सैनिकों से अपील की है कि विष्व योग दिवस कार्यक्रम में छत्रसाल स्टेडियम उपस्थित होवें।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर