अवैध रेत निकासी रोकने बनेगा जॉच दल - कलेक्टर दिलीप कुमार

414 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     

सीधी l विगत दिवस जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर दिलीप कुमार ने निर्देष दिए है कि सोननदी से अवैध रूप से रेत निकासी की बहुतायत में प्राप्त हो रही षिकायतों की जॉच के लिए एक दल गठित किया जाये जिसमें राजस्व, वन, पुलिस एवं खनिज विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। यह दल रात्रि में रेत निकासी के चिन्हित स्थलों में जॉच कर कार्यवाही करेंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक तरूण नायक, अधीक्षक सोन घडिय़ाल अभयारण्य भरत सिंह गौर, उप वनमण्डलाधिकारी पी.पी. एस परिहार एवं सहायक खनिज अधिकारी क्यू.ए. रहमान उपस्थित रहें।
 
वाहनों में नम्बर प्लेट लगाया जाना अनिवार्य - 
जिन वाहनों से रेत का परिवहन किया जाता है, अधिकतर उन वाहनों में नम्बर प्लेट नहीं लगी होती है। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देष दिए है कि परिवहन एवं पुलिस विभाग नियमित रूप से वाहनों की जांच करेंगें और चालानी कार्यवाही करेंगे। तुरंत अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये एवं वाहनों में नम्बर प्लेट भी अग्र एवं पृष्ठ भाग में लगवाया जाये।
श्री कुमार ने निर्देष दिए कि सोन घडिय़ाल अभयारण्य में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में प्रभावी नियंत्रण के लिए नेषनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेष का पालन सुनिष्चित किया जावे, साथ ही अन्य किसी भी प्रकार के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की स्थिति में ठोस कार्यवाही किया जाये।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर