सिटी हॉस्पिटल में 24 जून को नि:शुल्क विशाल हृदय रोग शिविर

548 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     

सीधी l सिटी हॉस्पिटल स्थानीय कलेक्ट्रेट चौक के समीप नि:शुल्क विशाल हृदय रोग शिविर का आयोजन दिनांक २४ जून रविवार समय सुबह ८ बजे से शाम ४ बजे तक किया गया है। जिसमें हृदय रोग के जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ० निशांत त्रिपाठी सरस्वती हृदय रोग अस्पताल दरभंगा कॉलोनी इलाहाबाद से सीधी में स्वास्थ्य लाभ देने हेतु आ रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि शिविर के दौरान ऐसे मरीजों को प्राथमिकता दी जायेगी जिनमें छाती में दर्द, सीने में ऐंठन होना, त्वचा पर चिपचिपाहट, सीने में जलन पसीना आना, सांस फूलना, महिलाओं में हार्ट अटैक पर कुछ विशेष लक्षण भी हो सकते हैं जैसे मितली आना उल्टी आना, हाथों कंधे कमर एवं जोड़ों में दर्द होना, असमान्य रूप से थकान होना जैसे लक्षण परीलक्षित होते हैं।

 

सिटी हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि हमारे यहॉ अत्याधुनिक मशीनों के साजो सज्जा के साथ गंभीर बीमारियों की जॉच आसानी से हो जाती है जिसके चलते आये हुए मरीजों एवं परिजनों का समय व पैसा दोनो की बचत होती है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्रचार प्रसार प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने स्वास्थय लाभ लेने वालों से अपील की है कि असुविधा से बचने हेतु निर्धारित समय के पूर्व ही अपना रजिस्ट्रेशन करा लें रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र सौ रुपए ली जा रही है, जिसके चलते असुविधा से बचा जा सके।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर