जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

302 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     

सीधी l जिले भर में उत्साहपूर्ण वातावरण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित छत्रसाल स्टेडियम में कलेक्टर दिलीप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक तरूण नायक की अगुवाई में समाज के सभी वर्गों ने सामूहिक योगाभ्यास में भाग लेकर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद सहित आम नागरिकों, विद्यार्थियों, षिक्षकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पतंजलि योग स्ंास्थान सीधी, गायत्री परिवार, जन अभियान परिषद, मीडिया, शासकीय सेवकों, खिलाडिय़ों ने पूरे उत्साह के साथ निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास किया। 
इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवभूमि अत्तरांचल से देष के योग प्रेमियों को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि योग पूरी दुनिया को विष्व शांति का संदेष दे रहा है। योग से परिवार, समाज, देष एवं पूरा विष्व बंधुत्व के भाव से जुड़ रहा है। योग से न केवल शरीर निरोगी बनता है अपितु मानसिक विकारों से भी मुक्ति मिलती है।
जिले के विभिन्न जनपद मुख्यालयों, विद्यालयों, स्थानीय निकायों, एवं सामाजिक परिसरों में भी सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर