बी.एल.ओं. परसवार निलंबित

284 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     

सीधी l कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने विधान सभा क्षेत्र 76 - चुरहट के मतदान केन्द्र क्रमांक 137 परसवार के बी.एल.ओं. नरेन्द्र कुमार पाण्डेय अध्यापक शासकीय बालक उ.मा.वि. चुरहट को बी.एल.ओ. के दायित्वों का निर्वाहन नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

श्री कुमार ने बताया कि बी.एल.ओ. श्री पाण्डेय को अपने कार्य के साथ मतदाता सूची संबंधी कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी कार्यक्रम के अनुसार किया जाना था। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 76-चुरहट के प्रतिवेदन क्रमांक 232/एस.डी.ओ/निर्वाचन/2018 दिनांक 05.06.2018 के अनुसार नरेन्द्र कुमार पाण्डेय अध्यापक के द्वारा आदेष की अवहेलना करते हुए बी.एल.ओ. के दायित्व का निर्वहन नहीं किया गया है। उनके द्वारा बोला गया कि बी.एल.ओ. का कार्य नहीं करेंगें।
श्री कुमार ने बताया कि निलंबन अवधि में श्री पाण्डेय का मुख्यालय जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय सीधी रहेगा।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर