खबर का हुआ असर, आनन फानन में कई विद्यालय की हुई मान्यता रद्द

आगे भी कार्यवाही का दिया आश्वासन
सीधी l जिला शिक्षा अधिकारी पारस नाथ शुक्ल ने जानकारी देकर बताया है कि नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 के पालन में मान्यता मापदण्डो की पूर्ति न करने वाली अशासकीय विद्यालयो के संबंध में विकासखण्ड समन्वयको द्वारा दिये गये प्रतिवेदन पर दिनांक 10.04.2018 को संबंधी संस्था को नोटिस भेजा जाकर जवाब व अभिलेख चाहा गया था, जिन संस्थाओं द्वारा आवश्यक अभिलेख उपलब्ध नही कराये गये उन संस्थाओं सहित सभी अशासकीय विद्यालय के संस्था प्रमुख एवं व्यवास्थापको मई माह के आखरी सप्ताह में व्यक्तिगत सुनवाई की गई एवं पूरी प्रक्रिया का पालन किया इसके पश्चात पुन: विकासखण्ड समन्वयको से सत्यापन कराया गया, जिन संस्थाओं द्वारा मापदण्डो की पूर्ति नही की गई उन संस्थाओं की मान्यता वापस ली जाती है। विकासखण्डो में संचालित अशासकीय संस्थाएं जो मान्यता मापदण्डो की पूर्ति नही की गई है। उन संस्थाओं के अभिलेख संबंधित विकासखण्ड समन्वयक कार्यालय में जमा करने के निर्देश के साथ ही पालको से भी अनुरोध किया गया है कि ऐसी संस्थाओं में अपने छात्र/छात्राओं का प्रवेश न दिलाये जिनकी मान्यता नही है। यदि कोई भी संस्था बिना मान्यता के संचालित पायी जायेगी उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जावेगी।श्री शुक्ल ने बताया कि विकासखण्ड सीधी की सरस्वती ज्ञान मंदिर मिश्रा कालौनी सीधी, सरस्वती ज्ञान मंदिर नूतन कालौनी सीधी, शिवराज स्मृति विद्यालय पुलिस लाइन सीधी, बाल जागृति शिक्षा मंदिर सुभाष नगर सीधी, साई गजान पब्लिक स्कूल सिरसी, सरस्वती शिशु मंदिर चिलरीकला, महिमा ज्ञान विकास मंदिर चरहाई धुम्मा, नव ज्योति सरस्वती ज्ञान मंदिर बरिगवां, राव वेरीसाह लकोडा, सरस्वती शिशु मंदिर मवई, सांई कृपा शिशु मंदिर बिसुनी टोला, महावीर स्मृति विद्यालय पडखुरी नं. 1, सरस्वती ज्ञान मंदिर कमर्जी, सरस्वती विद्या मंदिर पटपरा, देव माध्यमिक विद्यालय खिरखोरी, सरस्वती शिशु मंदिर सुकबारी, आदर्श नव ज्योति माध्यमिक शाला सेमरिया, बाल जागृति शिक्षा मंदिर सेमरिया, दीपा पब्लिक स्कूल बढौरा, जय मां शारदे कुबरी, न्यू प्राज्ञ एकेडमी सेमरिया, विवेक ज्योति मीडिल स्कूल सेमरिया, स्वाती पब्लिक स्कूल सेमरिया, रोशनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय बढौरा, आनन्द पूर्व विद्यालय सीधी, चित्राषं आर.के.मेमोरियल सीधी, सरस्वती ज्ञान मंदिर सीधीखुर्द, सरस्वती शिक्षा मंदिर महराजपुर, अनुपमा विद्या मदिर सीधी, आदर्श बाल शिक्षा निकेतन कुकडीझर, राजेन्द्र मनोरमा स्मृति विद्यालय सीधी, ज्ञानोदय विद्या मंदिर सीधी, इडियन पब्लिक स्कूल बगैहा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चौफाल पवाई, बाल भारती मार्डन स्कूल कमर्जी, शिव शिशु विद्या मंदिर कोल्हूडीह , करूणा पब्लिक स्कूल पटपरा, जेन्टल सेपर्स पब्लिक स्कूल पडखुरी नं. 2 श्री राम सेट एनलाइस स्कूल एैठी, श्री साई पब्लिक स्कूल एैठी, इडियन पब्लिक स्कूल सेमरिया, पब्लिक पूर्व मा.वि.सेमरिया, सचिन पब्लिक स्कूल बरिगवां, न्यू.विध्या पब्लिक स्कूल सेमरिया, ज्ञान शिक्षा एकेडमी सेमरिया, सरस्वती अमर ज्योति विद्या मंदिर सीधी, शिव मंदिर कुकडीझर, विकासखण्ड रामपुर नैकिन, अटल विद्या भारती भितरी, दिव्या फाउडेशन पब्लिक स्कूल पैपखरा, सरस्वती शिशु मंदिर डिठौरा, आर.एस.पब्लिक स्कूल पडखुरी कोठार , शिव कृष्ण स्कूल अकौरी, सरस्वती शिशु मंदिर हनुमानगढ, बाल जागृति शिक्षा मंदिर, रामपुर नैकिन की सरस्वती शिशु मंदिर डढिया, अजय मीडिल स्कूल पडखुरी 586 तिलक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नकवेल, टेलेट एकेडमी चुरहट एगिल पलावर स्कूल गनौद, अंतेश्वर पब्लिक स्कूल पिपरांव, रीगो ग्लोबल एकेडमी रामपुर नैकिन, जेटल सेपर्स मोहनिया, शिवम शिक्षण संस्थान शिकारगज, ज्ञान विद्या पीठ रैदुआरिया, जेटल पब्लिक स्कूल रामपुर नैकिन, गुरूकुल पूर्व मा.वि.रामपुर नैकिन, इडियन पब्लिक स्कूल घटोखर, सरस्वती ज्ञान मंदिर रामपुर नैकिन, ज्ञान गंगा पूर्व मा.वि.शिकारगज माडल ट्रायबल मीडिल स्कूल बागढ धवइया, ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल रामपुर नैकिन, इडियन चिल्ड्रेन स्कूल भैसरहा, बाल विद्या मंदिर चकडौर, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल एकेडमी चुरहट , गणपति पूर्व मा.वि.बोकरो, कामद गिरि विद्या पीठ पोस्ता, आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर घुघुटा, बदेमतरम शिशु पूर्व.मा.वि.रामपुर नैकिन, कालवती मीडिल स्कूल कुसमहर, प्रज्ञा शिक्षा मंदिर नैकिन, महिमा ज्ञान विकास मंदिर चुरहट विकासखण्ड सिहावल की गोपाल बाल विद्या निकेतन पहाडी, त्रिभुभन ग्रुप आंफ एजुकेशनल टेक्नालांजी अमरपुर, ज्योति प्रभा स्कूल सिहावल, दिव्य पब्लिक स्कूल सिहावल, उत्तम कनवेट स्कूल अमिलिया, सरस्वती शिशु मंदिर गैरूआ, आर.के.पब्लिक स्कूल डोल, सरस्वती बाल विद्या मंदिर मयापुर, सरस्वती शिशु मंदिर पोखरा, साक्षी शिक्षा निकेतन बिठौली, सरस्वती शिशु मंदिर सोनवर्षा, सरस्वती शिशु मंदिर पहाडी, सरस्वती ज्ञान मंदिर हटवा बरहा टोला, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल हटवा टोला, सरस्वती ज्ञान कुदौरा, विवेकानन्द एकेडमी मयापुर, सरस्वती शिशु मंदिर कुचवाही, महाकलेश्वर विद्या मंदिर पोखरा, उदय शिशु मंदिर डम्क , सरस्वती ज्ञान मंदिर सोनवर्षा सरस्वती शिशु मंदिर पहाडी, सरस्वती शिशु मंदिर उपक्ष सुपेला, लोकनाथ मेमोरियल देउगांव सरस्वती ज्ञान मंदिर चितवारिया, नील कठ स्कूल कुचवाही, विकासखण्ड मझौली की जय मां कालिका आदिवासी विकलांग आश्राम ताला, इडियन पब्लिक स्कूल ताला, सरस्वती ज्ञान मंदिर ताला, ललित शिशु मंदिर दादर, सरस्वती शिशु मंदिर महाखोर, जय मां शारदे विद्यालय टिकरी, रामरतन शिशु मंदिर खडौरा, आर.एन.पब्लिक स्कूल कजवार, सरस्वती शिशु मंदिर मझिगवां, सरस्वती शिशु मंदिर खडौरा, आर.एन.पब्लिक स्कूल नदहा, सरस्वती शिशु मंदिर जोवा, शिक्षा इटरनेशल स्कूल मझौली, मां सरस्वती प्राथमिक शाला गजरी, अम्बिका पब्लिक स्कूल तिलवारी, मीना पूर्व मा.वि.भैसवाही, प्रभा मीडिल स्कूल जमुआ नं.2 ओम पब्लिक स्कूल पांड, ओम पब्लिक स्कूल मझौली, विध्या दीपिका एकेडमी मझौली विध्या सागर एकेडमी ताला, सरस्वती शिशु मंदिर जोगी पहाडी, गंगा पब्लिक स्कूल पथरौला, एकलब्य पब्लिक स्कूल परसिली इडियन पब्लिक स्कूल लोहझर, संस्कार भारती एकेडमी जमुआ नं.1 विकासखण्ड कुसमी की सरस्वती शिशु मंदिर जूरी, ज्ञान सरोवर, पब्लिक स्कूल कुसमी, सरस्वती शिशु मंदिर कुसमी, सरस्वती शिशु मंदिर कुसमी, सरस्वती शिशु मंदिर टंसार, आदर्श शिशु मंदिर चुइहिया टोला, शक्ती शिव मंदिर करहिल, गुरूकुल पब्लिक स्कूल भदौरा, आदर्श बाल भारती कतरवार, हंषवहानी विद्या मंदिर भदौरा, सरस्वती शिशु मंदिर गोतरा, सरस्वती ज्योति शिक्षा मंदिर बस्तुआ, सरस्वती ज्ञान मंदिर उमरिया की मान्यता वापस ली गयी है।
Similar Post You May Like
-
तीन दिन से सीधी में बाघ का दहशत - आधा दर्जन से ज्यादा कर चुका है हमला
वन कर्मी गांवों में पहुंचकर लोगों को बाघ की आवाजाही के प्रति सचेत कर रहे हैं सीधी संजय टाइगर रिजर्व दुबारी का क्षेत्र दूर-दूर तक फैला हुआ है। दुबरी अभयारण्य और संजय राष्ट्रीय उद्यान सीधी और शहडोल जिलों की सीमा से लगे बफर जोन में हैं। जो पूर्व में गोपद नदी और पश्चिम में बनास नदी से घिरा हुआ है। उक्त क्षेत्र में बाघों के अलावा कई अन्य जंगली जानवर भी पाए जाते हैं। जिसके कारण समय-स
-
नगर परिषद का बाबू रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्यवाही
सीधी। शुक्रवार की दोपहर रिश्वत लेते हुए लेखापाल रंगेहॉथों हुआ गिरफ्तार, नगर पालिका परिषद में निर्मित हुआ अफरा तफरी का महौल। बताया गया कि 25.10.2024 को आवेदक अभिमन्यु सिंह निवासी ग्राम चंदैनिया तहसील चुरहट जिला सीधी की शिकायत पर आरोपी विष्णु राम शर्मा बड़े बाबू प्रभारी लेखापाल नगर परिषद चुरहट जिला सीधी को रिश्वत राशि 6500 रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि आरोपी का का
-
मृतक सोनू बंसल के परिजनों को उपलब्ध कराई गई आर्थिक सहायता
------ जिला प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही ------- थाना कोतवाली के अपराध क्र. 826/2020 दिनांक 9.11.2020 में अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्य श्री सोनू बंशल मृतक के हत्या के प्रकरण में धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं एससीएसटी एक्ट अन्तर्गत जिला कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जिला स्तरीय राहत समिति जिसमें जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला सीधी के द्वारा आदिम जाति कल्याण विभा
-
कोतवाली प्रभारी राजेश पाण्डे ने अमन वर्मा आत्महत्या की गुत्थी सुलझाई आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में कोतवाली सीधी प्रभारी उनि0 राजेश पाण्डेय तथा टीम द्वारा, आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी पारस कुमार वर्मा पिता दिनेश वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी करोदिया सीधी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।दिनांक 1 जून 2020 को फरियादी रामकृष्ण उर्फ आकाश वर्मा पिता राजकुमार वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी उत्तरी करौंदिया थाना कोतवाली ने थाना आकर रि
-
नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में सीधी ने लहराया परचम सीसीटीएनएस कार्यवाही में जमोड़ी थाना एक नम्बर मध्यप्रदेश में कोतवाली तीन नम्बर पर
सीधी। सीधी जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत आते ही अपराध पर अंकुश लगाते हुए अपराधियों की धरपकड़ एवं सीसीटीएनएस कार्यवाही पर सभी थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित करते रहे जिसका नतीजा यह रहा कि सीधी जिला मध्यप्रदेश में कार्यवाही में अपना परचम लहराया आपको बता दें कि सीधी जिले का जमोड़ी थाना मध्यप्रदेश में सीसीटीएन एस कार्यवाही में नंबर एक पर वही थाना कोतवाली तीन नंबर प
-
कलेक्टर श्री चौधरी ने किया ध्वजारोहण ------ जिला वासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
सीधी कलेक्टर श्री रवींद्र कुमार चौधरी ने 15 अगस्त "स्वतंत्रता दिवस" के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड भोपाल पर आयोजित राजकीय समारोह से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स
-
8 वर्षों से लगातार फरार चल रहा स्थाई वारंटी चढ़ा कोतवाली पुलिस सीधी के हत्थे
हत्या के साथ साथ कई अन्य संगीन धाराओं के तहत था आरोपी अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अंजुलता पटले तथा एसडीओपी आर एस पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय के_ नेतृत्व में , 08 वर्षों से लगातार फरार चल रहे आरोपी लक्ष्मण केवट पिता कौशल केवट उम्र 26 वर्ष निवासी खैरा कोतवाली ,को गिरफ्तार कर न्य
-
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत की टीम ने मारी बाजी गायब हुए लोहे से लदे ट्रक को जमोड़ी पुलिस ने किया बरामद
पुलिस अधीक्षक सीधी, अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक सीधी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जमोड़ी अभिषेक सिंह परिहार एवं जमोड़ी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02/08/20 की रात्रि को गायब हुए ट्रक एम.पी.65जी.ए.1228 जिसमे लोहे की सरिया और जी.आई. तार लोड था दिनांक 07/08/20 को अनपरा (जिला सोनभद्र, उ.प्र.) से माल और मुलजिम सहित बरामद किया I दिनांक 30/07/20 को उक्त ट्रक का चालक प्रवेश या
-
कोरोना को लेकर शहर में विभिन्न पॉइंट चिन्हित कर जारी है चालानी कार्यवाही और समझाइस का दौर, एसडीओपी मुख्यालय रमाशंकर पांडेय करते रहे लगातार निगरानी
कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने 2 गज दूरी बनाने और सेनीटाइजर का उपयोग करने संबंधी हिदायतें देने के लिए पुलिस और राजस्व के अमले का संयुक्त अभियान जारी है। इसी बीच मास्क ना लगाने वाले और यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध शहर के विभिन्न प्वाइंटों को चिन्हित कर चालानी कार्यवाही की गई और समझाइस देकर कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग करने की अपील की गई
-
जमोड़ी पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहन क्रमांक M P 53 H A 2129 किया गया जप्त
सीधी -जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन क्रमांक एमपी 35H A 2129 ओवरलोड 36 टन माल लेकर जा रहा था जहां चेकिंग के दौरान जमोड़ी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही जमोड़ी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि 25 टन पासिंग वाहन में 36 टन ओवरलोड लेकर जा रहा था जिसे चेकिंग के दौरान जप्त किया गया