सागर में अधिवक्ता पर प्राणघातक हमला सीधी अधिवक्ता संघ ने सौपा ज्ञापन

371 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     

सीधी। ग्वालियर खंड पीठ  बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मिश्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा भिंड बार एसोसिएशन के सचिव  विनीत मिश्रा तथा भिंड बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष रज्जन सिंह भदौरिया के साथ दिनांक 24 जून को सागर में अज्ञात लोगों द्वारा प्राणघातक हमला किया गया था जिसके बाद हमलावर फरार हो गए आनन.फानन में गंभीर हालात में अधिवक्ताओं को इलाज हेतु भर्ती कराया गया अभी हालात गंभीर बनी हुई है। जिसके विरोध में पूरे मध्यप्रदेश के न्यायालयीन कार्यो का अधिवक्ताओं ने बहिष्कार कर विरत रहने का फैशला किया है। विरोध स्वरूप आज सीधी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सैकडो अधिवक्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और तात्कालिक कार्यवाही की मांग की ज्ञापन में प्रमुख रूप से. उमेश तिवारी, सचिव पंकज पांडेय, कोषाध्यक्ष केशव प्रताप सिंह, सहसचिव रेवतीरमण मिश्रा, पुस्तकाध्य गोपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह चौहान, लण्पी द्वीवेदी, मदन सिंह, विनोद वर्मा, आशुतोष गुप्ता, रोहित मिश्रा,  आदित्य सिंह बघेल, डीपी मिश्रा, राजेन्द्र तिवारी, प्रवीण सिंह, बृजेन्द्र सिंह चौहान, अशोक पाण्डेय, संजय निगम, आदि सैकडो अधिवक्ता उपस्थित रहे।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर