कलेक्टर ने एसडीएम को बीच बाजार मांस बिक्री प्रतिबंधित करने दिये निर्देश

420 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     

महीनों से सीएम हेल्पलाइन के एल 4 में निराकरण के लिये लम्बित शिकायत से शिकायतकर्ता का सीएम हेल्पलाइन से उठा विश्वास
सीधी । कलेक्टर की जनसुनवाई में महीनों से सीएम हेल्पलाइन के एल 4 में लम्बित शिकायत के निराकरण नही होने का मामला पहुंचा । सीएम हेल्पलाइन में जिला मुख्यालय सीधी में सुविधायुक्त बस स्टैण्ड एवं ढाई वर्ष पूर्व सीएम द्वारा की गई नवीन बस स्टैण्ड घोषणा को मूर्त रुप प्रदान करने शिकायतकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता आदित्य नारायण सिंह के जनसुनवाई में की गई शिकायत सीएम हेल्पलाइन में 9 अक्टूबर 2017 को शिकायत क्रमांक 4669387 दर्ज की गई । जिसमें निराकरण नही होने पर शिकायतकर्ता द्वारा 27 फरवरी 2018 को पुनरू सीएम हेल्पलाइन क्रमांक  5586599 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई । उक्त दोनों शिकायत के महीनों बाद निराकरण नही होने पर आज फिर जनसुनवाई में कलेक्टर को को आवेदन देकर आदित्य नारायण सिंह ने जल्द निराकरण किये जाने बात कही । शिकायतकर्ता श्री सिंह का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन से उनका विश्वास उठ गया है । सीएम हेल्पलाइन में शिकायत एल 1 से शुरु होती है फिर एल 2 एएल 3 और एल 4 में जाकर लटक जाती है ।

 
 
बस स्टैण्ड समस्या का जल्द होगा निराकरण रू दिलीप 
 
सीधी में सुविधायुक्त बस स्टैण्ड के आभाव जैसी सार्वजनिक मूलभूत समस्या के निराकरण हेतु कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता आदित्य नारायण सिंह को कलेक्टर दिलीप कुमार कहा कि जल्द ही बस स्टैण्ड की समस्या का निराकरण होगा ।कलेक्टर ने शिकायतकर्ता को बताया कि मिनी स्मार्ट सिटी के प्रथम बजट से डीपो परिसर जमोडी मार्ग स्थित अस्थाई बस स्टैण्ड में सुविधा आवश्यक उपलब्ध कराई जायेगी । नवीन बस स्टैण्ड के निर्माण के लिये पीआईयू द्वारा बनाये गये डीपीआर को बजट आवटंन हेतु परिवहन विभाग भोपाल को पत्र लिखा गया है । बजट मिलते ही उसके निर्माण हेतु प्रक्रिया शुरु की जायेगी ।
 
 
 एसडीएम को बीच बाजार मांस बिक्री प्रतिबंधित करने दिये निर्देश 
 
कलेक्टर दिलीप कुमार ने बीच बाजार मीट . मटन बिक्री पूर्णत: प्रतिबंधित करने हेतु सीएम हेल्पलाइन में लम्बित शिकायत 5256581के निराकरण हेतु जनसुनवाई में उपस्थित एसडीएम गोपदबनास शैलेन्द्र सिंह को बीच बाजार स?क में खुलेआम मुर्गा . बकरा एवं मछली की बिक्री प्रतिबंधित करने के निर्देश देते हुये सभी को नवीन मीट मार्केट में भेजने को कहा गया ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर