भारत रक्षा मंच ने मनाया अपना 8 वां स्थापना दिवस

313 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     

सीधी। अवैध रूप से बांग्लादेशियों की घुसपैठ और जम्मू सहित देश के कई इलाकों में अवैध रूप से रोहिंग्या घुसपैठ के विरुद्ध भारत रक्षा मंच सभी स्तरों में इन्हें देश के बाहर करने के लिए संघर्ष कर रहा है और करता रहेगा ।भारत रक्षा मंच के प्रयास से भारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आसाम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी एनआरसी बनाने का आदेश दिया जिसका कार्य पूरा हो चुका है एमंच सरकार पर दबाव बनाने का कार्य कर रहा है जिससे जल्द से जल्द आसाम में अवैध रूप से वर्षों से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकाला जा सके ।इसी तरह जम्मू सहित अन्य क्षेत्रों में रोहिंग्याओं ने छिपकर अपना डेरा जमा रखा है जिन्हें पहचान कर सरकार उन्हें सख्ती से उनके देश वापस भेज सकें उक्त विचार भारत रक्षा मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर आरण्बीण् सिंह ने व्यक्त किए। भारत रक्षा मंच 27 जून2018  दिन बुधवार को अपना 8 वां स्थापना दिवस स्थानीय गायत्री मंदिर में भव्यता के साथ मनाया जिसमें भारत में बांग्लादेशी और रोहिंग्या के द्वारा अवैध घुसपैठ समस्या और निदान विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।विचार गोष्ठी में अतिथि के रुप में  सुबरन सिंहए मुनिराज विश्वकर्मा  ओंमकेश सोनी रहे ।भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय मंत्री सुशील शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए बताया कि भारत में घुसपैठ सबसे आसान होती जा रही है जिसका लाभ देश विरोधी ताकतें उठा रही हैं उनका साथ अपने देश के कुछ लालची नेता और नौकरशाह देते हैं जिसके कारण भारत के लिए अवैध रूप से घुसपैठ करके रह रही करोड़ों की संख्या एक बड़ी समस्या हो चुकी है। भारत के सीमावर्ती देश भारत की एकता और अखंडता को ध्वस्त करने के लिए अवैध घुसपैठ कर अपना एक मजबूत शस्त्र भारत के खिलाफ चलाते रहते हैं जिसके परिणाम स्वरुप भारत में गैरकानूनी गतिविधियांए अशांति का वातावरण आए दिन देखने को मिलता रहता है ।

 
उक्त गोष्ठी में भारत रक्षा मंच के महाकौशल प्रांत महामंत्री अभय राज योगीए प्रवीण गुप्ता  सह संगठन प्रभारी  रीवा संभागए भारत रक्षा मंच के जिले के प्रचार प्रसार मंत्री मनीष पांडे एजिला महिला प्रमुख श्रीमती शैलेश सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि शिवाजी के आदर्शों पर चलते हुए हम भारत को शांत सुरक्षित और अखंड रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं इसलिए हमें भगवा और सनातन संस्कृति का पालन करना चाहिएए शैलेंद्र मिश्रा ने भी अपने विचार रखेंए शिक्षक कमलेश कुमार शुक्ला ने अपने कविता के माध्यम से कश्मीर समस्या और अवैध घुसपैठ पर सार्थक तरीके से प्रकाश डाला विचार गोष्ठी के उपरांत मां गायत्री की महा आरती का आयोजन किया गया । स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में भारत रक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष जय भारत सिंह चौहान ए मुकेश गुप्ता एवं कविता मिश्राएमिशिका पांडेयए नगर अध्यक्ष राकेश वर्माए हरी दास गुप्ता एउमेश नामदेवए सिया दुबे एअजय पांडे एअधिवक्ता राजेंद्र यादव सहित जिला इकाई सीधी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर