असहयोग आंदोलन की बनी रणनीति

298 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     

सीधी l प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यपक संघ ने अवगत कराते हुए बताया कि असहयोग आंदोलन की चरणवद्व रूपरेखा बनाई गई है, जिसमें संभाग एवं जिला स्तर पर संचालन समिति का गठन करना एवं मीडिया, प्रचार प्रसार समिति का गठन किया जावेगा ताकि संघ की गतिविधियों का प्रचार प्रसार किया जा सके। महाविद्यालयों में आवश्यक बैठकें आयोजित कर ७वें वेतनमान हेतु अभियान चलाकर अधिक से अधिक जागरूक करना। आंदोलन का प्रथम चरण ०३ जुलाई१८, द्वितीय चरण  ०५ से ११ जुलाई १८ तक एवं तृतीय चरण १२ से २० जुलाई २०१८ तक, चतुर्थ चरण में सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश में रहेगें तथा विरोध स्वारूप भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय विशाल रैली में शामिल होगें। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर