पेट्रोल पंप प्रोपाइटर एवं प्रबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

536 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     

सीधी l कलेक्टर दिलीप कुमार ने आनन्द फिलिंग स्टेषन कुसमहर तहसील रामपुन नैकिन के प्रोपाइटर अनामिक सिंह एवं प्रबंधक रामप्रकाष यादव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

 

श्री कुमार ने बताया कि संदीप कुमार तिवारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा 15 जून 2018 को पेट्रोल पंप की जॉच की गई थी जिसमें पम्प प्रबंधक द्वारा स्टॉक मूल्य का प्रर्दषन नहीं करना, निषुल्क हवा की व्यवस्था नहीं करना, उपभोक्ताओं को रसीद नही देना, रिकार्ड में इन्द्राज नहीं करने की अनियमितताएॅ पाई गई है।
श्री कुुमार ने बताया कि 4 जुलाई 2018 तक संतुष्टिकारक जवाब नहीं प्रस्तुत करने पर अनुज्ञप्ति निरस्त करने, जमा अमानत की राषि राजसात करने, अभियोजन की दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।  
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर