लंबित आपराधिक प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करें- पुलिस अधीक्षक

243 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:32:08 मध्य प्रदेश     

 पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

 
सीधी 
  पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने निर्देष दिए है कि एक वर्ष से अधिक के लंबित आपराधिक प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। पॉच से 10 वर्ष तक के प्रकरणों के वारंट प्राथमिकता से तामील कराना सुनिष्चित करें। 01 जुलाई से 31 जुलाई तक अभियान चलाकर कार्यवाही करें। उक्त निर्देष श्री नायक ने लंबित अपराधों एवं सीएम हेल्पलाईन की षिकायतों की समीक्षा बैठक में दिये।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त शर्मा सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
श्री नायक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में टीम का गठन कर लंबित अपराधों के निराकरण की कार्यवाही करने के निर्देष दिए है। श्री नायक ने कहा कि 14 जुलाई से जन आषिर्वाद यात्रा प्रारंभ हो रही है इस दौरान अवैध शराब, जुआं, सट्टा, मादक पदार्थ, अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें।
 
महिला अपराधों के प्रति संवेदनषीलता के साथ कार्यवाही करें - 
श्री नायक ने निर्देष दिए है कि महिला अपराधों के प्रति संवेदनषीलता के साथ त्वरित वैधानिक कार्यवाही करना सुनिष्चित करें। बलात्कार के प्रकरणों में हरहाल में आरोपी की गिरफ्तारी त्वरित करना सुनिष्चित करें। थाना क्षेत्र में बीट वार अधिकारी गॉव-गॉव जाकर महिला संबंधी अपराधों एवं कानूनी प्रावधानों के संबंध में जागरूकता के लिए जनसंवाद आयोजित करें।
पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने निर्देष दिए कि सीएम हेल्पलाईन में 300 दिवस से अधिक लंबित षिकायतों का संतुष्टिकारक निराकरण कर षिकायत विलोपित कराना सुनिष्चित करें। इसके साथ ही एटीएम फ्राड, आईपीसी 420 के प्रकरण, संपत्ति संबंधी अपराध, चोरी, गुमसुदा से संबंधित षिकायतों आदि पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिष्चित करें। शराब पीकर वाहन चलाने वालों, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले, ओवर लोड वाहनों आदि के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही करना सुनिष्चित करें।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर