स्थैतिक निगरानी टीम का संषोधित आदेष जारी

303 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:33:44 मध्य प्रदेश     
सीधी 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने ओदष जारी कर विधानसभा क्षेत्रवार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी की गठित  स्थैतिक निगरानी टीम में आंषिक संषोधन किया है। उक्त गठित टीम अपने क्षेत्रान्तर्गत चेक पोस्ट स्थापित कर यह सुनिष्चित करेगी कि अनैतिक रूप से भारी मात्रा में लाये जाने वाली नगदी, अवैध शराब, कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखेगी एवं समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जायेगी। उक्त दल संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को घटनाक्रम का संपूर्ण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे तथा रिटर्निंग अधिकारी समीक्षात्मक संक्ष्ेापिका निर्वाचन व्यय के नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।
विधानसभा क्षेत्र चुरहट की टीम 1 में तहसीलदार रामपुर नैकिन संजय मश्राम, सउनि. रामपुर नैकिन तुलसीदार रावत, आर. 462 रामपुर नैकिन रामकुमार मीणा और आर. 453 रामपुर नैकिन भगवान सिंह गुर्जर, टीम 2 में नायब तहसीलदार चुरहट षिवषंकर शुक्ला, सउनि. थाना चुरहट जे.एन. सिंह, आर. 473 थाना चुरहट मनीष तिवारी और आर. 57 ओ.पी. मोहनिया, टीम 3 में नायब तहसीलदार सुधीर मोहन अग्रवाल, सउनि. थाना कमर्जी सुरेन्द्र सिंह गहरवार, आर. 512 थाना कमर्जी चन्दन सिंह और आर. 196 थाना कमर्जी श्यामलाल चौधरी होंगे।
विधानसभा क्षेत्र सीधी की टीम 1 में नायब तहसीलदार गोपद बनास बीरेन्द्र सिंह, सउनि. कोतवाली सीधी त्रियोगी प्रसाद पाण्डेय, आर. 522 कोतवाली सीधी पंगज सिंह, और आर. 525 कोतवाली सीधी संजीव सिंह, टीम 2 में नायब तहसीलदार गोपद बनास अतुलेष सिंह, सउनि. ओ.पी. सेमरिया रामलखन शर्मा, आर. 94 चौकी सेमरिया सुरसरी प्रसाद लोनी और आर. 140 चौकी सेमरिया दिनेष कोल एवं टीम 3 में नायब तहसीलदार गोपद बनास कविता श्याम, सउनि. ओपी. जमोड़ी ओम प्राकष गौतम, आर. 345 ओपी. जमोड़ी  अरविन्द यादव और आर. 501 ओपी. जमोड़ी दिनेष कोल होंगे।
विधानसभा क्षेत्र सिहावल की टीम 1 में नायब तहसीलदार सिहावल प्रदीप सिंह, सउनि. थाना अमिलिया यज्ञभान सिंह,  आर. 316 थाना अमिलिया रामायण मिश्रा और आर. 45 थाना अमिलिया राजभान प्रजापति, टीम 2 में नायब तहसीलदार सिहावल सौरभ मिश्रा, सउनि. थाना बहरी मंगल सिंह, आर. 330 थाना बहरी अनिल धुर्वें और आर. 445 थाना बहरी अंजनी द्विवेदी एवं टीम 3 में नायब तहसीलदार बहरी चन्द्रषेखर प्रसाद द्विवेदी, सउनि. थाना बहरी आर.एस. पाण्डेय, आर. 125 थाना बहरी रजनीष द्विवेदी और आर. 51 थाना बहरी महेन्द्र भुर्तिया होंगे।
विधानसभा क्षेत्र धौहनी की टीम 1 में तहसीलदार मझौली चन्द्रमणि सोनी, सउनि. थाना मझौली अच्छेलाल कोल, आर. 320 थाना मझौली संदीप वर्मा और आर. 227 थाना मझौली रामचन्द्र दीवान, टीम 2 में नायब तहसीलदार मडवास हिम्मत सिंह भदेली, सउनि. चेक पोस्ट मडवास शत्रुधन भारती, आर. 492 चौकी मडवास श्रवण भारद्वाज और आर. 489 चौकी मडवास संतोष यादव एवं टीम 3 में नायब तहसीलदार कुसमी लवलेष मिश्रा, सउनि. ओपी. पोड़ी पुष्पेन्द्र सिंह बघेल, आर. 420 थाना कुसमी दयाराम प्रजापति और आर. 458 थाना कुसमी रमेष सिंह होंगे।
प्रषिक्षण 10 अक्टूबर को - उक्त गठित टीम को दिनांक 10.10.2018 को कलेक्ट्रेट सीधी के सभा कक्ष में दोपहर 1:30 बजे से प्रषिक्षण आयोजित किया गया है।
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर