पुलिस द्वारा आदर्ष आचार संहिता के अंतर्गत कार्यवाही जारी

253 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:51:40 मध्य प्रदेश     
पुलिस द्वारा आदर्ष आचार संहिता के अंतर्गत कार्यवाही जारी
सीधी 
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा म.प्र. विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2018 की घोषणा दिनांक 06.10.2018 से कर दी गई है। घोषणा के पष्चात प्रदेष के साथ ही जिले में भी आदर्ष आचार संहिता लागू हो चुकी है। आदर्ष आचार संहिता होने के कारण पुलिस द्वारा संपूर्ण जिला अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों एवं प्राइवेट प्रापर्टीं पर लगे पोस्टर, बैनर एवं नारा व वाहनों में लगे अवैध हूटर, नीली पीली बत्ती नेमप्लेट बोर्ड व वाहनों में लगे काली फिल्म हटाने एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध तथा अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त शर्मा ने जानकारी देकर बताया कि जिले में अब तक कुल 208 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधक कार्यवाही, 05 आदतन अपराधियों के विरूद्ध 110 जा.फौ. की कार्यवाही, देषी शराब 182 लीटर, 41700 रूपये, विदेषी शराब 26 लीटर 22000 रूपये गिरफ्तारी वारंट 32, स्थाई वारंट 19 की तामीली की गई, 356 लायसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये, दीवार में लिखे नारा 60 स्थानों पर पुताई करायी गई एवं 137 पोस्टर व 106 बैनर हटवाये गये एवं वाहन चेकिंग कर मोटर व्हीकल एक्ट कर 06 वाहनों का हूटर निकलवाये गये 06 वाहनों में लगी बत्ती को हटवाया गया तथा 14 वाहनों में लगे नेमप्लेट पटिका को निकलवाया गया एवं 40 वाहनों में लगी काली फिल्म हटवाई गई।  श्री शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर