जांच के बाद होगी एक्ट्रोसिटी एक्ट पर कार्रवाई: - सीधी कलेक्टर

326 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 12:51:03 मध्य प्रदेश     

 

सपाक्स संगठन ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
फर्जी एक्ट्रोसिटी एक्ट के प्रकरण को समाप्त करने की मांग
 
सीधी
बिनी किसी ठोस आधार के फरियादी के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा जांच किये बिना पत्रकार आशीष तिवारी के विरुद्ध दर्ज किये गये फर्जी एक्ट्रोसिटी एक्ट के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज सपाक्स संगठन के सैकड़ों पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जांच कराये जाने एवं फर्जी दर्ज प्रकरण को समाप्त किये जाने की मांग की गई है। जिस पर कलेक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि जिले में किसी भी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं किया जायेगा। ताकि उक्त एक्ट का दुरुपयोग न हो। कलेक्टर ने सपाक्स संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि जब तक निष्पक्ष जांच पूरी नहीं होती तब तक गिर तारी नहीं होगी। सपाक्स संगठन ने कलेक्टर से पत्रकार आशीष तिवारी 1 सित बर 2018 के मोबाइल टावर लोकेशन की जांच कराने व ग्राम कनकटी की शासकीय ाूमि 586 के संबंध में तहसीलदार रामपुर नैकिन के प्रतिवेदन का अवलोकन करने की मांग की। सपाक्स संगठन के जिला अध्यक्ष एड. उदयकमल मिश्रा ने कहा कि जिले में एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत किसी ाी निर्दोष व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जाता है तो संगठन उसका पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि पत्रकार आशीष तिवारी के विरुद्ध दर्ज किया गया प्रकरण पूरी तरह से झूंठा व मनगढ़ंत है। जिससे आशीष तिवारी का दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। ग्राम पंचायत झगरी के द्वारा दिनांक 26 जनवरी 2018 को ग्राम सभा द्वारा ग्रामीणजनों की मांग पर जिस शासकीय भूमि पर मंदिर व धर्मशाला बनाने की अनुमति प्रदान की थी। उसी भूमि व स्थान पर ग्रामीणजनों द्वारा मंदिर व धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा था। ग्रामीणजनों की मांग पर पत्रकार आशीष तिवारी ने भी मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग प्रदान किया था। पत्रकारों के स्वतंत्र लेखन का अधिकार छीनने के उद्देश्य से प्रकरण दर्ज किये जा रहे हैं। जो समाज व जिले के हित में नहीं है। पत्रकार आशीष तिवारी के विरुद्ध एक्ट्रोसिटी एक्ट का फर्जी प्रकरण दर्ज किये जाने के विरोध में कल मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था। अगर पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही निष्पक्ष जांच नहीं कराई तो सपाक्स संगठन व पत्रकार संगठन मिलकर वृहद आन्दोलन करेगा। 
 
आज ज्ञापन के दौरान सपाक्स संगठन के जिलाध्यक्ष एड. उदय कमल मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश पाठक, अखिलेश पाण्डेय,अमित सिंह जिला अध्यक्ष मध्यप्रदेश पत्रकार संघ सीधी, संजीव मिश्रा क०का० जिलाध्यक्ष म०प्र० श्रमजीवी पत्रकार संघ , कनिष्क तिवारी,रमाराम पाण्डेय, अजय पाण्डेय, हरिश्चन्द्र मिश्रा, एड. महेन्द्र शुक्ला, कमलनारायण द्विवेदी, रावेन्द्र गौतम,राजेश द्विवेदी, एपीदास, एसके गुरू, शिशिर मिश्रा, अनिल गुप्ता, श्रवण द्विवेदी, नागेन्द्र तिवारी, विनयधर द्विवेदी, राकेश चतुर्वेदी, रावेन्द्र द्विवेदी, दीपक तिवारी, शैलेन्द्र द्विवेदी,कार्तिका नन्द सोनी आदि सैकड़ों सपाक्स संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर