डेम्हा में हो 16 को मातारानी का जगराता

440 By 7newsindia.in Sat, Oct 13th 2018 / 18:11:33 मध्य प्रदेश     
सीधी, 
शारदेय नवरात्रि पर शहर मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम डेम्हा में माता रानी का जगराता आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुये आयोजन समिति संयोजक संजय सिंह ने बताया है कि दिनांक 16 अक्टूबर दिन मंगलवार को समय सायं 7:30 पंचायत भवन स्थित जहां पर माता रानी विराजी गई हैं, भक्तों द्वारा जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दिलीप सिंह मुन्ना, प्रभात सिंह लाला, गरूल सिंह, संदीप सिंह अप्पी, अरूण सिंह राजा, विनय सिंह, आनन्द सिंह, नीरज सिंह, छुल्लर सिंह, माई लाल जायसवाल  ने सभी माता रानी के सभी भक्त जनों से अपील किया है कि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें। जगराता कार्यक्रम में सीधी एवं अन्य शहरों से आमंत्रित कलाकार अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से माता रानी का आशिर्वाद प्राप्त करेंगे।
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर