विंध्य नगर पुलिस एवं एसएसटी टीम ने  तेलगवां  बॉर्डर पर  पकड़ा पांच लाख नगद

561 By 7newsindia.in Thu, Nov 22nd 2018 / 11:51:04 राष्ट्रीय समाचार     

 

बगैर विधिक कागजात कि मिली  नगदी,पड़ताल जारी
सिंगरौली-:
 
बीते मंगलवार रात एमपी यूपी बॉर्डर तेलगवां में जारी चेकिंग के दौरान  एक भारी रकम राशि पुलिस ने जप्त किया है । 
एसएसटी टीम एवं विंध्यनगर पुलिस कि  इस संयुक्त कार्रवाई में जप्त राशि कि पड़ताल की जा रही है ।
जिला प्रशासन द्वारा सिंगरौली सोनभद्र सीमा पर लगाए गए चेक पोस्ट  तेलगवा पर 21 मार्च कि रात्रि करीबन 9:00 बजे बोलेरो वाहन से 5 लाख 4 लाख 99 हजार 700/ की नगदी का परिवहन करते पाए जाने पर नगदी रकम जप्त की गई ।
रकम के स्रोत आदि के संबंध में जांच पड़ताल जारी है ।
 जिला निर्वाचन अधिकारी /कलेक्टर सिंगरौली  के निर्देश पर एसपी रियाज इकबाल के  मार्गदर्शन में  जारी कार्यवाही  के तहत टीआई अरुण पांडे के नेतृत्व में एसएसटी टीम के अधिकारियों कर्मचारियों एएसआई आर एस सिंह, आ. किशन शाक्य, न.नि. कर्मी अशोक तहसीलदार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी बैढ़न जीतेंद्र वर्मा कि भूमिका उल्लेखनीय रही ।

Similar Post You May Like

  •  पिपराही पंचायत में टाइगर ने किया 13 वर्षीय बच्ची का शिकार

    पिपराही पंचायत में टाइगर ने किया 13 वर्षीय बच्ची का शिकार

    शैलेन्द्र दाहिया, मझौली। संजय टाइगर रिजर्व दुबरी अंतर्गत रेंज वस्तुओं के जनपद पंचायत कुसमी, ग्राम पिपराही में राखी बैगा 13 वर्ष पिता उदय भान बैगा को टाइगर ने अपना शिकार बनाया है। मिली जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि उक्त लड़की महुआ बिनने हेतु भोर मे जंगल में गई हुई थी। जहॉ आज बुधवार 24 मार्च की सुबह करीब 7.30 पर टाइगर ने उक्त बच्ची को अपना निवाला बनाया है। मुखबिर के सूचना के मुताबिक

  •  जिले मे नशा व्यापारियों के खिलाफ ताबड़ तोड कार्यवाही जारी

    जिले मे नशा व्यापारियों के खिलाफ ताबड़ तोड कार्यवाही जारी

    समग्र टीम के छापा मार कार्यवाही मे उजागर हुई अनियमिततायें सीधी।  शनिवार की सुबह 11.30 से जिले के नशा व्यापारियों के खिलाफ मुहीम प्रारंभ की गई है। जीवन रक्षक दवा विक्रेता का चोला ओढ़े ऐसे व्यापारी जो युवाओं को नशे की गर्त मे धकेल रहे हैं साथ ही समाज को खोखला करने का प्रयास विगत कई वर्षो से कर रहें, इनके खिलाफ छापा मार कार्यवाही का सिलसिला पिछले दो घंटे से जारी है। जिसके  तहत कई अनिय

  • ‘‘शुद्ध के लिये युद्ध’’  40 मिलावटखोरों पर रासुका, 100 मामलों में एफआईआर

    ‘‘शुद्ध के लिये युद्ध’’ 40 मिलावटखोरों पर रासुका, 100 मामलों में एफआईआर

    ‘‘शुद्ध के लिये युद्ध’’ अभियान लगातार जारी रहेगा: मंत्री श्री सिलावट पाँच महीनों में 40 मिलावटखोरों पर रासुका में कार्यवाही, 100 मामलों में एफआईआर सीधी / लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि प्रदेश में विगत जुलाई माह से शुरू किया गया  शुद्ध के लिये युद्ध  अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने पिछले 5 माह में की गई कार्यवाहियों की जानकारी देत

ताज़ा खबर