‘‘शुद्ध के लिये युद्ध’’ 40 मिलावटखोरों पर रासुका, 100 मामलों में एफआईआर

736 By 7newsindia.in Sun, Dec 22nd 2019 / 16:33:21 राष्ट्रीय समाचार     

‘‘शुद्ध के लिये युद्ध’’ अभियान लगातार जारी रहेगा: मंत्री श्री सिलावट

पाँच महीनों में 40 मिलावटखोरों पर रासुका में कार्यवाही, 100 मामलों में एफआईआर

सीधी / लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि प्रदेश में विगत जुलाई माह से शुरू किया गया  शुद्ध के लिये युद्ध  अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने पिछले 5 माह में की गई कार्यवाहियों की जानकारी देते हुए बताया कि मिलावटी सामान बेचने वाले 40 मिलावटखोरों के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की गई है। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने के मामले में 100 से अधिक प्रकरणों में एफआईआर दर्ज कर मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। इस दौरान मिलावटखोरों पर 4 करोड़ 56 लाख रुपये जुर्माना अधिरोपित किया गया और 24 करोड़ रुपये मूल्य के दूषित मिलावटी सामान की जप्ती की गई।
 
एक साल में शुरू की जाएंगी 5 नई प्रयोगशालाएँ -
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि खाद्य सुरक्षा की कार्यवाही को प्रभावी बनाने के लिये आगामी एक साल के भीतर इंदौर, जबलपुर, सागर, उज्जैन और ग्वालियर में प्रयोगशालाएँ शुरू की जाएंगी। ये प्रयोगशालाएँ शुरू होने पर खाद्य पदार्थों की जाँच रिपोर्ट 3 दिन में प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इन 5 प्रयोगशालाओं के अतिरिक्त 12 नवीन चलित खाद्य प्रयोगशालाएँ शुरू करने का निर्णय लिया है। अभी प्रदेश में 2 चलित प्रयोगशालाएँ संचालित की जा रही हैं।
 

 

Similar Post You May Like

  •  पिपराही पंचायत में टाइगर ने किया 13 वर्षीय बच्ची का शिकार

    पिपराही पंचायत में टाइगर ने किया 13 वर्षीय बच्ची का शिकार

    शैलेन्द्र दाहिया, मझौली। संजय टाइगर रिजर्व दुबरी अंतर्गत रेंज वस्तुओं के जनपद पंचायत कुसमी, ग्राम पिपराही में राखी बैगा 13 वर्ष पिता उदय भान बैगा को टाइगर ने अपना शिकार बनाया है। मिली जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि उक्त लड़की महुआ बिनने हेतु भोर मे जंगल में गई हुई थी। जहॉ आज बुधवार 24 मार्च की सुबह करीब 7.30 पर टाइगर ने उक्त बच्ची को अपना निवाला बनाया है। मुखबिर के सूचना के मुताबिक

  •  जिले मे नशा व्यापारियों के खिलाफ ताबड़ तोड कार्यवाही जारी

    जिले मे नशा व्यापारियों के खिलाफ ताबड़ तोड कार्यवाही जारी

    समग्र टीम के छापा मार कार्यवाही मे उजागर हुई अनियमिततायें सीधी।  शनिवार की सुबह 11.30 से जिले के नशा व्यापारियों के खिलाफ मुहीम प्रारंभ की गई है। जीवन रक्षक दवा विक्रेता का चोला ओढ़े ऐसे व्यापारी जो युवाओं को नशे की गर्त मे धकेल रहे हैं साथ ही समाज को खोखला करने का प्रयास विगत कई वर्षो से कर रहें, इनके खिलाफ छापा मार कार्यवाही का सिलसिला पिछले दो घंटे से जारी है। जिसके  तहत कई अनिय

  •  विंध्य नगर पुलिस एवं एसएसटी टीम ने  तेलगवां  बॉर्डर पर  पकड़ा पांच लाख नगद

     विंध्य नगर पुलिस एवं एसएसटी टीम ने  तेलगवां  बॉर्डर पर  पकड़ा पांच लाख नगद

      बगैर विधिक कागजात कि मिली  नगदी,पड़ताल जारी सिंगरौली-:   बीते मंगलवार रात एमपी यूपी बॉर्डर तेलगवां में जारी चेकिंग के दौरान  एक भारी रकम राशि पुलिस ने जप्त किया है ।  एसएसटी टीम एवं विंध्यनगर पुलिस कि  इस संयुक्त कार्रवाई में जप्त राशि कि पड़ताल की जा रही है । जिला प्रशासन द्वारा सिंगरौली सोनभद्र सीमा पर लगाए गए चेक पोस्ट  तेलगवा पर 21 मार्च कि रात्रि करीबन 9:00 बजे बोलेरो

ताज़ा खबर