सांसद रीती पाठक का चार दिवसीय प्रवास तय

300 By 7newsindia.in Thu, Nov 22nd 2018 / 20:16:14 मध्य प्रदेश     
 
सीधी,
सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक का चार दिवसीय संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभाओं का प्रवास निर्धारित हुआ है, जो कि भारतीय जनता पार्टी के विशेष उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि संसदीय कार्यकाल को विधान सभा प्रत्यासियों के हितों के रूप में भुनाने का सीधी सांसद द्वारा सार्थक प्रयास किया जा रहा है। वहीं आम जन की मानें तो सीधी विधन सभा क्षेत्र में ही नहीं अपितु  अन्य जिलों में सीधी सांसद को स्टार प्रचारक के रूप में उपयोग किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिले के स्टार प्रचारक श्रीमती रीती पाठक का चार दिवसीय दौरा तय किया गया है जो कि
२३ नवम्बर १८ दिन शुक्रवार को सीधी,
२४नवम्ब १८ शनिवार को धौहनी विधान सभा क्षेत्र, २५नवम्बर १८ रविवार को व्यौहारी विधान सभा क्षेत्र एवं चौथे दिन के प्रवास पर
२६नवम्ब १८ सोमवार को देवसर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा के विधान सभा प्रत्यासियों हेतु आम जनमानस से भारी मतों से विजयी बनाने हेतु अपील की जायेगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर