यूपी सीमा खनहना बैरियर पर चेकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने अवैध 15 भरे आक्सीजन सिलेंडर एवं राड जप्त कर की  कार्यवाही...

299 By 7newsindia.in Sat, Nov 24th 2018 / 10:01:35 मध्य प्रदेश     

 

 
सिंगरौली - विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर 28 नवम्बर 2018 को होने वाले चुनाव किसी भी प्रकार अवैध सामान रुपया - पैसा - शराब - हथियार जैसे इत्यादि की चेकिंग सभी राज्य सीमाओं पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में राज्य सीमा बैरियर पर गठित एसएसटी टीम द्वारा लगातार चेकिंग किये जा रहे है अवैध पैसा रुपया अन्य सामग्री जप्त कर कार्यवाही जारी है ।
 
जिसमें बताया जा रहा है आज दिनांक 23/11/2018 को मोरवा थाना अन्तर्गत मध्य प्रदेश - उत्तर प्रदेश सीमा खनहना बैरियर पर अवैध रूप से ऑक्सीजन गैस सिलेंडर व वेल्डिंग राड अनपरा से मोरवा थाना अंतर्गत बीजीआर कंपनी में जा रहा था तभी एसएसटी टीम के द्वारा वाहन पिकप क्र.UP 64 AT 1415 को रुकवा कर चेकिंग की गयी थी जिसमें 15 ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर और राड जिसकी कुल कीमत अनिमानित 4 लाख 18 हजार 4 सौ 60 रुपये आंकी गयी है जिसका कोई कागजात न होने के कारण मोरवा थाना में मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी है ।
उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से एसएसटी टीम से नरेंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक - शिवेंद्र सिंह बघेल, जगदीश सिंह आयाम की अहम भूमिका रही है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर