कांग्रेस के शिकायत पर जब्त हुई भाजपा की प्रचार गाड़ी, भुईमाड पुलिस ने की कार्यवाही 

379 By 7newsindia.in Mon, Nov 26th 2018 / 10:16:44 मध्य प्रदेश     
भुईमाड।
रविवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुशमी के अध्यक्ष हंसलाल यादव के द्वारा भुईमाड थाने में लिखित शिकायत की गई कि बीजेपी पार्टी द्वारा बिना अनुमित भुईमाड क्षेत्र के कई स्थानों पर बिना अनुमति  ध्वनि बिस्तारक यंत्र  प्रचार बाहनें एवं में उपयोग किया जा रहा है, तथा सभा करने की अनुमति भी नहीं थी यह पूरा बयान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कुशमी के शिकायत पर भुईमाड थाना के मय स्टाप द्वारा जांच किया गया ,जिसमें शिकायत सही पाया जिसके तहत धारा 188 ताहि आदेश के उल्लंघन एवं मध्य प्रदेश कोल्हाहल नियत्रंक अधिनियम एवं  119/177 मोटर एक्ट के तहत चालक राकेश कोल पिता रामदीन कोल निवासी भदैरा, और अन्य के विरूद्ध मामला 35/18  के तहत मामला पंजीवध्द कर विवेचना जारी है गाडी नम्बर  mp 53 GA 3485  है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर