कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन

420 By 7newsindia.in Mon, Nov 26th 2018 / 20:09:16 मध्य प्रदेश     
वाहनों का सघन तलाशी अभियान जारी
 
सीधी - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार तथा पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए अभ्यर्थियों के प्रचार के लिए नियत समय की समाप्ति के बाद सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन करने के लिए जिले के निर्वाचन क्षेत्रों का आकस्मिक भ्रमण किया। उन्होंने कड़े निर्देश दिए हैं कि संपूर्ण जिला सीधी के अंतर्गत दिनांक 26.11.2018 को सायं काल 5 बजे से ऐसे राजनैतिक एवं अन्य व्यक्ति जो उस विधानसभा क्षेत्र के या सीधी जिले के मतदाता नहीं हैं जिले से बाहर चले जायें।
    उन्होनें सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि सभी वाहनों की सघन तलाशी की जाये तथा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। सभी प्रकार के मादक पदार्थ, शराब, हथियारों आदि के परिवहन पर कड़ाई से रोक लगायें। 
    उन्होनें कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन में बाधा उत्पन्न करने वाले तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर