आनंद विहार ट्रेन के शौचालय में मिला नवजात का भ्रूण

390 By 7newsindia.in Wed, Nov 28th 2018 / 17:04:58 मध्य प्रदेश     

 रीवा।

 

चोरहटा थाना के गोड़हर स्थित रेलवे स्टेशन पहुंची आनंद बिहार ट्रेन के शौचालय में नवजात का शव पड़े होने की जानकारी यात्रियों द्वारा स्टेशन में जैसे ही दी गई मौजूद स्टाफ में खलबली मच गई और आनन-फानन में इसकी सूचना स्टेशन के कर्मचारियों ने जीआरपी को दी। जहां सूचना पाकर पहुंची जीआरपी पुलिस ने ट्रेन के शौचालय से नवजात का शव लेकर पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल के शव गृह में रखवाया। ट्रेन दिल्ली से चलकर प्रतिदिन सुबह 11 बजे रीवा पहुंचती है। वहीं जीआरपी पुलिस मर्ग कायम करके शव मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस का कहना था कि जिस नवजात का भू्रण मिला है वह लगभग 7 माह का बच्चे का शव लग रहा हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यात्रा के दौरान कोई महिला शौचालय में 7 माह के भू्रण को छोड़ने के बाद ट्रेन से उतर गई।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर