कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने किया कई मतदान केन्द्रों का भ्रमण।

496 By 7newsindia.in Wed, Nov 28th 2018 / 19:44:31 मध्य प्रदेश     

 

 
कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने जिले भर में भ्रमण कर लिया मतदान का जायजा।
 
सिंगरौली -जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों में 824 मतदान केन्द्रों में शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी मतदान केन्द्रों में मतदान कराया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने मतदान के दौरान लगातार भ्रमण कर मतदान का जायजा लिया। उन्होनें ने विन्ध्यनगर, बैढ़न, कचनी, नौगढ़, खुटार, टोड़ी, सिम्पलैक्स कालोनी, बेलौजी, के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मतदाताओं से भी मतदान के संबंध में की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होनें ने पीठासीन अधिकारियों तथा सेक्टर आफीसरों का शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के निर्देश दियें।  भ्रमण के समय वन मण्डल अधिकारी विजय सिंह, तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर