शहडोल जिले में शान्ति पूर्ण मतदान सम्पन्न मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक किया मतदान...

387 By 7newsindia.in Wed, Nov 28th 2018 / 21:11:07 मध्य प्रदेश     

 

 
शहडोल -
विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत् शहडोल जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों जयसिंहनगर ब्यौहारी एवं जैतपुर विधानसभा के निर्वाचन हुए। आज हुए मतदान में जिले के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मतदान में युवाओं और महिलाओ ने भी उत्साह पूर्वक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। मतदान केन्द्रो पर आज सुबह से ही उत्साह वर्धक वातावरण रहा। कमिश्नर शहडोल संभाग  जे.के. जैन ने मतदान केन्द्र 165 में सपत्निक पहुँचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। वही पुलिस महानिरीक्षक आई.पी. कुलश्रेष्ठ, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अनुभा श्रीवास्तव ने मतदान केन्द्र 165 में सबसे पहले मतदान किया। पुलिस अधीक्षक  कुमार सौरभ,अपर कलेक्टर  अशोक ओहरी ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान केन्द्र 165 में 101 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता  कलाबाई ने उत्साह पूर्वक मतदान किया। वही युवा मतदाता स्वाती त्रिपाठी ने भी पहली बार उत्साह पूर्वक मतदान किया। शहडोल जिले के विधानसभा क्षेत्र जैतपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 245 में एक ही परिवार की तीन पीढ़ीयों के मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान केन्द्र धनपुरी में दुवे परिवार के पहली पीढी के श्री वेदव्यास दुवे श्रीमती नर्मदा दुवे दूसरी पीढ़ी के राहुल दुवे एवं श्रीमती कल्पना दुवे तथा तीसरी पीढ़ी के मतदाता आयुषी दुवे ने मतदान किया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर