राष्ट्रीय लोक अदालत केआयोजन संबंधी बैठक सम्पन्न...

380 By 7newsindia.in Fri, Nov 30th 2018 / 19:50:46 मध्य प्रदेश     
 
सतना -राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री डी.एन. शुक्ला की अध्यक्षता में पीड़ित प्रतिकर योजना एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में शुक्रवार को यहां बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री राहुल जैन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री डी.पी. मिश्रा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह बघेल के अलावा समस्त अपर जिला न्यायाधीष एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 
   बैठक में पीडि़त प्रतिकर योजनान्तर्गत 2 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई के संबंध में विचार विमर्ष किया गया। आगामी 8 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के लंबित प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण करने पर विचार विमर्ष किया गया। लोक अदालत में आपराधिक एवं सिविल प्रकरण, परिवार न्यायालय, चेक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना दावा, श्रम न्यायालय, पानी के बिल, वैवाहिक, सर्विस मैटर्स, राजस्व प्रकरण, बीमा कम्पनी, नगर पालिक निगम एवं नगर पंचायत, विद्युत विभाग से संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया जायेगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर