यातायात बाधित करने वालों पर हुई कार्यवाही

624 By 7newsindia.in Sat, Dec 1st 2018 / 13:43:31 मध्य प्रदेश     

 

 
सीधी,
जिले की वेपटरी यातायात व्यवस्था को सुधारने का जिम्मा  सूबेदार भागवत पांडे ने  उठाया है। शनिवार को यातायात  पुलिस ने प्रमुख चिन्हित स्थलों का निरीक्षण कर अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों को प्रेम पूर्वक समझाइस दी गई  उसके पश्चात नियम विरुद्ध कार्य करने वालों पर उचित दंडात्मक कार्यवाही की गई।
 आमतौर पर यह धारणा है कि पुलिस एक तो आती नहीं और आती भी है तो धमकी देकर के चली जाती है इसी धारणा बस, जब अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बाजार में घुसती है तो पहले तो दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण हटा लिया जाता है।  बाद में पुलिस के जाते ही दोबारा से वह अपनी दुकानें रोड पर सजा लेते हैं आज यातायात पुलिस ने एक बार पूरे बाजार में अतिक्रमण को ठीक कराने के बाद लगभग आधे घंटे के बाद दोबारा दखल दिया बाजार में दोबारा यातायात पुलिस के आ जाने से जिन दुकानदारों ने पुनः अतिक्रमण कर सामान रोड पर रख लिया था उन पर कार्रवाई की गई और धारा 34 का चालान काटते हुए प्रकरण न्यायालय भेज दिया गया।
 
 
*जब बाजार में एक बार समझाइश देने के बाद आधे घंटे बाद फिर से आ गई यातायात पुलिस।*
 
सब्जी मंडी और बाजार की गलियों में व्यापारियों के द्वारा अतिक्रमण करने के बाद लोगों के आने-जाने में बाधा उत्पन्न होती है । इस कड़ी में यातायात पुलिस ने बाजार में घुसकर अतिक्रमण को ठीक कराया और दुकानदारों को समझाइश दी पुलिस के जाते ही कुछ दुकानदारों ने फिर से सामान को रोड की ओर रखना प्रारंभ कर दिया गया जिस पर आधे घंटे बाद पुलिस ने दोबारा बाजार व्यवस्था चेक करते हुए उन्हें पकड़ लिया। बाजार में अव्यवस्था फैलाने वाले अतिक्रमण कारी 03 दुकानदारों पर अतिक्रमण के कारण धारा 34 का प्रकरण बना कर मामला न्यायालय भेज दिया गया है। बस स्टैंड और गांधी चौराहे के बीच कुछ लोगों के द्वारा रोड पर ही चार पहिया वाहन पार्क कर दिए जाते हैं इस समस्या से निपटना भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। आज इसी तरह नो पार्किंग जोन में एक वाहन मारुति सुजुकी अल्टो को इसी मार्ग पर खड़ा होने के कारण चस्पा चालान की कार्यवाही का सामना करना पड़ा।इस तरह की कार्यवाही से निश्चित रूप से कानून का पालन करने में अब दुकानदार रुचि जरूर दिखाएंगे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर