गैस सिलेंडर फटने से दो मासूम हुए शिकार, महिला की हालत नाजुक...

565 By 7newsindia.in Wed, Dec 5th 2018 / 12:27:26 मध्य प्रदेश     

 सीधी/चुरहट-   सीधी जिले के थाना चुरहट क्षेत्र अंतर्गत मवई गांव में एक भीषण हादसा हुआ बताया जा रहा है कि निवासरत एक साकेत परिवार के घर में रखे गैस सिलेंडर के फटने से हादसा हुआ जो कि इस हादसे में दो मासूम बेटियां शिकार हो गई है वहीं एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।उनको  स्वास्थ्य केंद्र चुरहट से सीधी रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलने दौरान फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम भेजी गई। यह एक भीषण हादसा है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर