पुलिस ने सूबे के सबसे बड़े ईनामी  दस्यु सरगना  बबली कोल गैंग की तलाश में संयुक्त रूप से की काम्बिंग...

423 By 7newsindia.in Sun, Dec 9th 2018 / 08:06:23 मध्य प्रदेश     

 सतना और रीवा 

 
रीवा एसपी और सतना एसपी के नेतृत्व में खाकी ने परासीन के जंगलों में डकैत बबुली कोल गैंग के कई ठिकानों में पहुंचकर उसे किया नष्ट , साथ ही उनके रुकने और खाना बनाने के निशान भी मिले है, 
 
इधर चित्रकूट पुलिस ने भी एसपी मनोज झा के नेतृत्व मारकुंडी से से जमुनिहाई के जंगल सहित गढ़ी ,बोदा और चौरी के जंगलों में मौजूद गैंग के संभावित ठिकानों में पहुँचकर छानबीन की है, 
 
 
चित्रकूट पुलिस के हाथ लगे कई अहम सुराग , फिलहाल तीनो जिलों की पुलिस पर डकैत बबुली कोल को पकड़ने का जबरदस्त दबाव है और ऐसे में जानकारों की मानें तो खाकी जल्द ही बदल सकती है अपनी रणनीति, 
गौरतलब है कि चित्रकूट पुलिस के लगातार दबाव और कार्यवाहियों ने गैंग की कमर तोड़ कर रख दी है , इस कारण पूरी तरह से गैंग सिमट कर रह गया है ,
 
बीहड़ और खाकी के सूत्रों की मानें तो मौजूदा समय में सूबे का सबसे बड़ा ईनामी  डकैत अब तक के अपने इतिहास में सबसे कमजोर अवस्था मे है , गिरोह में कुल चार ही सदस्य है , इसके साथ ही
गैंग का फायर पावर भी अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है ,
अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस को डकैतो के मामले पर  सफलता कब तक मे मिलती है , यह सफलता यूपी पुलिस के खाते में जाएगी या एमपी पुलिस के यह सवाल भी  बना हुआ हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर