टिकरी में ऑटो पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल

615 By 7newsindia.in Sun, Dec 9th 2018 / 16:44:07 मध्य प्रदेश     

 अभी अभी...

 
 
सीधी- प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी अभी टीकरी में तिलखोहरा चढ़ाई के पास एक ऑटो पलट गया, ऑटो चालक ऑटो के नीचे दब गया, जिसे पास में ढाबा पर उपस्थित लोगों द्वारा निकाला गया लेकिन सिर में गंभीर चोट से करीब 6 इंच तक सिर फट गया और अन्य जगह भी गंभीर चोट आई है, सड़क पर ही काफी मात्रा में खून निकल गया था । मेरे द्वारा हंड्रेड डायल एवम एम्बुलेंस 108 की मदद से जिला चिकित्सालय सीधी भेज दिया गया है। उक्त घटना की जानकारी टीकरी पुलिस सहायता केंद्र को दी गयी और मौके पर पुलिस दल भी मजूद रहा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर