सिंगरौली ब्रेकिंग - यात्रियों से भरी राहुल बस अनियंत्रित होकर अमिलिया घाटी में पलटी, 8 यात्री घायल...

389 By 7newsindia.in Mon, Dec 10th 2018 / 14:17:16 मध्य प्रदेश     

 सिंगरौली-

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस का ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादशा मामला बंधौरा चौकी अंतर्गत सरई रोड पर लंघाडोल से बैढ़न की ओर जा रही यात्रियों से भरी राहुल बस अनियंत्रित होकरअमिलीया घाटी पर पलट गयी जिसमें तकरीबन दर्जनों यात्रियों को चोटें आई हैं 

सूचना मिलते ही बंधौरा चौकी प्रभारी रामजी शर्मा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय वैढ़न भिजवाया गया  बात यह रही कि  गहरी खाई में बस नहीं गिरी नहीं तो भीषण घटना हो सकती थी
 
बधौरा चौकी प्रभारी-- रामजी शर्मा ने दी पूरी जानकारी दी है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर