कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण ....

363 By 7newsindia.in Fri, Dec 14th 2018 / 20:10:03 मध्य प्रदेश     

 सतना -

कलेक्टर श्री राहुल जैन ने आज कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण कर वहां की गतिविधियों का जायजा लिया। उनके साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने खाद्य शाखा का निरीक्षण किया और शिकायत पंजी का जायजा लेते हुए शिकायत लिपिक को निर्देश दिये कि जितनी शिकायतों का निराकरण किया जाये, उनके बारे में संबंधित शिकायतकर्ताओं को अवश्य सूचित करें। उन्होंने हर कर्मचारी की मेज पर नेम प्लेट रखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्त-व्यस्त पड़े रिकार्ड को उपयुक्त स्थान पर रखवाये जाने और कार्यालय की साफ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिला सूचना विज्ञान केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इसके बाद आप रिकार्ड रूम में पहुंचे, जहां रिकार्ड कीपर से रिकार्ड पंजी लेकर उसका अवलोकन किया। 
   कलेक्टर कलेक्ट्रेट हॉल में पहुंचे, जहां संबंधित शाखाओं के कर्मचारियों की मेजों पर जाकर उनसे उनकी गतिविधियों की जानकारी ली। लायसेंस शाखा के निरीक्षण में स्वच्छता न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और तितर-बितर पड़ी फाईलों को बड़ी अलमारी में रखने और लायसेंस शाखा को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुराने रिकार्ड को सूची बद्ध करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी शाखा लिपिको को सात दिन में रिकार्ड सूची बद्ध करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने राहत शाखा, न्याय शाखा, लोक सेवा प्रबंधक कक्ष, सीएम हेल्पलाईन शाखा, भू-अर्जन, जिला भू प्रबंधन कक्ष का निरीक्षण किया। भू-प्रबंधन कक्ष में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने तथा कम्प्यूटर लैब को ठीक करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय देखा, जहां गंदगी पाए जाने पर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर