*अंतरराज्यीय स्थाई वारंट की तामीली में थाना प्रभारी लंघाडोल व टीम को ig रीवा द्वारा किया गया पुरस्कृत।*

441 By 7newsindia.in Sun, Dec 16th 2018 / 07:41:05 मध्य प्रदेश     

 *अंतरराज्यीय स्थाई वारंट की तामीली में थाना प्रभारी लंघाडोल व टीम को ig रीवा द्वारा किया गया पुरस्कृत।*

------------------------------------------
 
सिंगरौली- एक शाम पुलिस परिवार के नाम सम्मान समारोह के आयोजन मे आई जी रीवा उमेश जोगा के द्वारा जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक रियाज इकवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंडे के साथ साथ तमाम जिले के अधिकारियों,कर्मचारियों उपस्थिति में 2018 के नियुक्त अंतराज्यीय स्थाई वारंट की तालीमी के लिए जिला प्रभारी उनि शिवपूजन मिश्रा थाना प्रभारी लंघाडोल के गठित टीम मेंAsi जीपी कुशवाहा, प्रधान आर,जयराम गुप्ता, थाना मोरवा, प्रधान आर,रामायण द्विवेदी चौकी जयंत आरक्षक विकेश सिंह थाना बरगवां को पुरस्कृत किया।निश्चित तौर पर शिवपूजन मिश्रा पुरस्कार पाने काबिल हैं जिन्होंने ने विवादित गढ़वा थाने मे ऐसा दम खम दिखाये जिसकी चर्चा दूर दूर तक आज भी ताजी है अपनेअस्तित्व विश्वास पात्र गढ़वा थाना उत्तर प्रदेश की सीमा पर आज तक सुरक्षा व्यवस्था शांतिपूर्ण कायम है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर