नपा अध्यक्ष हेतु सुषमा ने कसी कमर

311 By 7newsindia.in Thu, Dec 20th 2018 / 19:22:43 मध्य प्रदेश     

 पार्टी से टिकट नही मिली तब भी लडेगी सुषमा हल्के चुनाव 

नपाध्यक्ष के चुनाव में व्यापारी समाज का सम्पूर्ण समर्थन 
सीधी ,
स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष हल्के सोनी की पत्नी सुषमा सोनी लड़ने के लिये पूरी तरह तैयार हैं उन्होंने अपने चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। नगर पालिका परिषद् सीधी के सभी वार्डां में घर-घर जाकर लोगो की समस्याओं से अवगत होना, यथा संभव उसका निदान करना या निदान का आश्वासन देना उनकी दिनचर्या में शामिल हो चुका है। उनके इस अथक प्रयास और परिश्रम की वजह से सीधी बाजार का व्यापारी वर्ग चाहे वह गुप्ता समाज हो, सिंधी समाज हो, सोनी समाज हो सभी उनके इस मनोबल को प्रोत्साहित कर रहे हैं एवं उनके पक्ष/समर्थन में खड़े होने के लिये तैयार हैं। ज्ञात हो कि श्रीमती सुषमा सोनी पूर्व में भी नगर पालिका परिषद सीधी के वार्ड क्रमांक 22 की पार्षद रह चुकी हैं, उन्होंने 2014 के चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत हासिल की थीं।
        श्रीमती सोनी के समर्थन में सिंधी समाज के कमल कामदार, भीम कामदार, पार्षद कमला कामदार के पुत्र आशू कामदार, युवा कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष राकू, कामदार, शनी कामदार, कुन्दू सिंधी, विजय हरवानी, बिन्नी हरवानी, सुरेश हरवानी, रेनू पंडित, विनोद गुप्ता एवं समाज के सभी वरिष्ठ गणमान्यजनों ने अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
        उक्त आश्वासन के फलस्वरूप स्वर्णकार समाज सीधी के जिलाध्यक्ष हल्के सोनी, उपाध्यक्ष संतोष सोनी, महामंत्री अरूण सोनी, सहमंत्री कमलेश सोनी, कोषाध्यक्ष उमेश सोनी इन सभी पदाधिकारियों ने जिले के सभी व्यवसाइयों एवं समाज के हर व्यक्ति के प्रति अपना आभार प्रदर्शन किया।
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर