जियावन थाना क्षेत्र के चौराडांड़ जंगल में  हुयी  अंधीहत्या का खुलासा

697 By 7newsindia.in Fri, Dec 21st 2018 / 17:32:14 मध्य प्रदेश     

 ...

सिंगरौली-बीते  एक सप्ताह पूर्व जियावन थाना क्षेत्र के चौराडांड़ जंगल में युवती कि हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिल गई है ।
एसपी रियाज इकबाल एएसपी एसपी प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा जारी पड़ताल के बाद हत्यारों को अंततः ढूंढ निकाला गया। 
आज शुक्रवार दोपहर एसपी कार्यालय सभागार में पत्रकारों से घटनाक्रम साझा करते हुए एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे ने मामले का खुलासा किया । 
टीआई अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में घटना के बाद से शव कि शिनाख्त करने एवं हत्यारों तक पहुंचने में पुलिस टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी एसडीओपी एसएन सिंह कि देखरेख में की गई इस कार्रवाई में बॉम्बे से पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध 302,201,120बी के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है,,,!
 घटना के संबंध में एसपी श्री शेंडे ने बताया कि आरोपी हरिवंश पटवा एवं मऊगंज रीवा 
निवासी गैर बिरादरी कि युवती हसीबुन्नीशा के बीच कुछ माह
 से प्रेम प्रसंग था 
एवं विवाह का झांसा देकर ज्यादती किया था,,! 
मृतका द्वारा लगातार विवाह के लिए दबाव बनाए जाने पर आरोपियों हरिवंश पटवा  एवं  उसके छोटे भाई ज्ञानेंद्र पटवा ने योजनाबद्ध तरीके से रीवा की रहने वाली युवती को जियावन थाना क्षेत्र के चौरा डांड़ जंगल में ले जाकर गला घोंटने का प्रयास किया एवं सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर मौत के घाट उतार के रातोरात फरार हो गए थे । 
इस कार्रवाई में एसआई शिवपूजन मिश्रा, सरनाम सिंह, पीएसआई खेलन सिंह, प्र.आ. प्रमोद तिवारी, संजीत सिंह, उमेश द्विवेदी तेजबहादुर सिंह, महेंद्र त्रिपाठी एवं आरक्षक आशीष द्विवेदी, हरिभजन सिंह, शिवभान सिंह, आशीष सिंह म.आ. किरण सिंह एवं साइबर सेल के दिपेश पटेल की भूमिका उल्लेखनीय रही..!

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर