खाद्य मंत्री ने किया राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण, गेंहूं और चावल का सैंपल कराया...

326 By 7newsindia.in Sat, Jan 5th 2019 / 14:16:41 मध्य प्रदेश     

  प्रदेश के खाद्य एवं रसद आपूर्ति मंत्री ने राशन की दो दुकानों का औचक निरीक्षण। भोपाल. सरकार बदलने के साथ ही कमलनाथ सरकार के मंत्री एक्शन में हैं। शनिवार को कैबिनेट की बैठक से पहले प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को सुबह दो सहकारी उपभोक्ता भंडार का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही मिलावटी गेहूं और चावल का सैंपल कराया। तोमर ने पूरे प्रदेश में आकस्मिक निरीक्षण करने और कहीं भी विभाग में लापरवाही और गड़बड़ी मिलने पर अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने मंत्रालय के सामने भीम नगर बस्ती में राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से भी पूछा कि राशन समय से मिलता है या नहीं। प्रद्युम्न तोमर गुरुवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद ग्वालियर पहुंच गए थे और उन्होंने वहां भी तीन तहसीलों का उद्घाटन करने के बाद रात को अस्पतालों का निरीक्षण किया था। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा था कि अगर किसी तरह की परेशानी आए तो मुझे सीधे मैसेज करें। उन्होंने मौके पर गेंहू और चावल का सैंपल लिया है। उन्होंने साफ संदेश दिया है कि कहीं गड़बड़ी होने पर कार्रवाई होगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर